Shahid Kapoor ने Bloody Daddy के लिए वसूले 40 करोड़? एक्टर ने खुद बताई अपनी फीस की सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shahid Kapoor ने Bloody Daddy के लिए वसूले 40 करोड़? एक्टर ने खुद बताई अपनी फीस की सच्चाई

बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शाहिद कपूर ने अपनी पहली वेब सीरीज

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर हाल ही में कई ऐसी सुपरहिट फिल्में और वेब सीरीज दे चुके हैं जिन्हे देखने के बाद फैंस को एक्टर से और भी प्यार हो गया। वहीं, हाल ही में शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ का ट्रेलर लांच हुआ है। इस ट्रेलर के सामने आने के बाद से एक्टर चर्चाओं में बने हुए हैं। आपको बता दें, इस फिल्म के ट्रेलर लांच इवेंट पर कई ऐसे सवाल उठे जिसके जवाब जानने के लिए सब बेताब बैठे हैं। 
1684998563 285107671 393452122727527 5501325264319603134 n
‘ब्लडी डैडी’ के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर और शाहिद ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया। साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए शाहिद की फीस के बारे में भी बात की। दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शाहिद कपूर ने अपनी पहली वेब सीरीज ‘फर्जी’ की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ा दी है। 
1684998575 322332560 190790636865749 6313267039974850079 n
इतना ही नहीं अब वो ‘ब्लडी डैडी’ के लिए 40 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं। ऐसे में इस पर एक्टर से सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने हंसते हुए मजेदार जवाब दिया। सवाल सुनकर पहले तो शाहिद चौंक गए, फिर मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, ‘अरे यार मुझे इतनी फीस दे दो। अगर आप भी मुझे इतनी फीस देंगे तो मैं आपकी भी फिल्में करूंगा।’
1684998587 348508473 737312431510106 7807704004888050070 n
इस पर अली अब्बास जफर ने भी मजाक में कहा कि आपने कम बोला है। वहीं, जब शाहिद से फिल्म के बजट को लेकर सवाल किया गया कि क्या ओटीटी डील के लिए मेकर्स ने बजट बढ़ाया? इस पर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ‘नहीं सर, हमने सबको भाड़े में लेकर जियो को फ्री में दे दिया पिक्चर। अच्छा देखो यहां पर 3 लोग बैठे हैं। क्या हम दुखी लग रहे हैं? बताइए हमें जरा। मैथमेटिक्स में मत घुसो।’
1684998598 348703764 571185165125337 6246410200565865804 n
वहीं, बात अगर शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ की करें तो ट्रेलर में एक्टर का दमदार अंदाज देखने का मिला है। इस फिल्म में खूब सारा एक्शन और बवाल देखने को मिलने वाला है। फिल्म में शाहिद के साथ राजीव खंडेलवाल, रोनित रॉय, संजय कपूर, डायना पैंटी भी लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म ड्रग्स पर आधारित है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 9 जून को रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।