फिल्म कबीर सिंह ने तोड़े इन पांच हिट फिल्मों के रिकॉर्ड, कामयाबी पर शाहिद और कियारा ने ऐसे किया सेलिब्रेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म कबीर सिंह ने तोड़े इन पांच हिट फिल्मों के रिकॉर्ड, कामयाबी पर शाहिद और कियारा ने ऐसे किया सेलिब्रेट

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है जिसमे वो कियारा आडवाणी और फिल्म के

अभिनेता शहीद कपूर और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह का जादू बॉक्स ऑफिस पर जमकर चल रहा है और इस फिल्म ने सिर्फ 5 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की इस सफलता से फिल्म की टीम बेहद खुश है। 
1561537032 4
खासतौर पर शाहिद कपूर फिल्म कबीर सिंह की सफलता से बेहद उत्साहित है और उन्होंने फिल्म की टीम के साथ इस कामयाबी का जश्न मनाया और सोशल मीडिया के जरिये अपनी ख़ुशी फैंस के साथ भी शेयर की है। 
1561540419 64326292 654472125028414 442978761683606727 n
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है जिसमे वो कियारा आडवाणी और फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा के साथ नजर आ रहे है। इस तस्वीर में शाहिद के एक्सप्रेशन साफ़ बता रहे है की वो इस सफलता पर कितना खुश है। 
1561540427 1
इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन में लिखा  ‘इस हफ्ते नंबर हमें इस तरह से कर देंगे।’ साथ ही आपको बता दें फिल्म कबीर सिंह की सफलता पर शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ उनका डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शाहिद कपूर के फैन क्लब द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में  ईशान-शाहिद डांस करते नजर आ रहे है और फैन क्लब ने ट्वीट के द्वारा जानकारी दी है की ये वीडियो मीरा राजपूत द्वारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया गया था। 

1561540438 3
बीते शुक्रवार 21 जून को रिलीज़ हुई फिल्म कबीर सिंह ने पहले ही दिन 20 करोड़ 21 लाख रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया था। पहले वीकेंड पर फिल्म ने 70 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म ने बीते मंगवार तक शानदार बिज़नेस करते हुए 104.90 करोड़ का कलेक्शन किया है। 
1561540445 62478881 2331018936964742 4150685089810012566 n
फिल्म कबीर सिंह ने अब तक सफलता के कई रिकॉर्ड बनाये है और फिल्म ने अपने पहले सोमवार पर 17.54 करोड़ का कलेक्शन करके इस साल रिलीज़ हुई सभी फिल्मों के सोमवार के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। 
1561537041 5
फिल्मों के सोमवार कलेक्शन की बात की जाए तो कबीर सिंह से पहले विक्की कौशल की फिल्म उरी ने 10 करोड़ 40 लाख रुपये, अजय देवगन की ‘टोटल धमाल’ ने नौ करोड़ 76 लाख रुपये, सलमान खान की फिल्म भारत ने आठ करोड़ 83 लाख रुपये, अक्षय कुमार की केसरी ने सात करोड़ 95 लाख रुपये, और रणवीर सिंह की ‘गली ब्वॉय’ ने सात करोड़ 94 लाख रुपये का कलेक्शन किया था
1561536834 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।