सामने आई Shahid Kapoor-मीरा के बेटे Zain की पहली तस्वीर,ये है कम्पलीट फॅमिली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामने आई Shahid Kapoor-मीरा के बेटे Zain की पहली तस्वीर,ये है कम्पलीट फॅमिली

बॉलीवुड के सुपरस्टार Shahid Kapoor के घर आया नया नन्हा मेहमान। शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत ने बेटे

बॉलीवुड के सुपरस्टार Shahid Kapoor के घर आया नया नन्हा मेहमान। शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत ने बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपने बेटे का नाम जेन रखा है।

20 1536325697

मीरा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो कर हाल ही घर पहुंच गई हैं। इस दौरान जेन की पहली फोटो सामने आई है जिसमें मीरा जेन को गोद में लिए खड़ी हुई हैं। साथ ही पिता Shahid Kapoor बेटी मिशा के साथ दिखाई दे रहे हैं।

quint hindi2F2018 092F0cdfea2d 2c33 4369 ae7b a6cf27cb30af2FMEERA1

ये हैं Shahid Kapoor और मीरा के अपने बेटे ज़ेन के साथ अस्पताल से घर जाने की पहली तस्वी आज शाम 6 बजे के करीब शाहिद कपूर और मीरा कपूर अपने नवजात बच्चे ज़े‌न और बेटी के साथ अस्पताल से निकले।

quint hindi2F2018 092Fddc29f0e 4fe5 4371 935b 58ee0aafbc8e2FMEERA4

अस्पताल से निकलते वक्त Shahid Kapoor और मीरा के चेहरे पर मुस्कान थी और अपने घर की ओर रवाना होने से पहले दोनों ने अपने बेटे के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस नन्हें मेहमान के आने से शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का परिवार काफी ज्यादा खुश हैं।

mk750 1536325270

शाहिद का ट्वीट

 Shahid Kapoor ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ‘‘जेन कपूर आ गया है और हमारा परिवार अब पूरा हो गया है। दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया, हम बेहद खुश एवं आभारी हैं, आप सभी को प्यार।

 Shahid Kapoor की मम्मी नीलिमा अज़ीम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- ”मेरे बड़े बेटे का परिवार अब पूरा हो गया है और मेरी बहू मीरा बहुत साहसी हैं।”

Shahid Kapoor is a father again mom Neelima Azim is delighted

शाहिद-मीरा की पहली बेटी मीशा का जन्म अगस्त, 2016 में हुआ था। वह दो साल की हो गई हैं। Shahid Kapoor और मीरा ने जुलाई 2015 में गुरुग्राम में शादी की थी। शाहिद-मीरा ने 20 अप्रैल को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह अनाउंस किया था कि उनकी बेटी मीशा बड़ी बहन बनने वाली है। उसके बाद कई जगहों पर मीरा को बेबी बंप के साथ देखा गया।

https://www.instagram.com/p/BhzBNkAlkln/?utm_source=ig_embed

 Shahid Kapoor ने अपनी पत्नी के 7 सितंबर को 24वें बर्थडे सेलिब्रेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शाहिद ने मीरा के लिए काफी प्यारा सा केक ऑर्डर किया। केक के ऊपर एक डमी है जिसमें अंडे से बच्चा बाहर निकल रहा है। साथ ही केक पर Just Hatched लिखा है।

https://instagram.com/p/BnaMXcelsGJ/?utm_source=ig_embed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।