हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार और साथ ही कबीर सिंह फैम एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) को पहली बार फिल्मी पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जायेगा। इस जोड़ी को अब जल्द ही एक लव स्टोरी फिल्म में एक-दूसरे संग लव सीन करते हुए देखा जाने वाला हैं।
और साथ ही ये वो पहला मौका होगा जब शाहिद और कृति किसी फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। शनिवार को शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस अनटाइल रोमांटिक मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है। जिसके बाद से ही इनके फैंस इन्हे साथ में देखने के लिए और भी उतावले हो उठे हैं।
रोमांस फरमाते हुए नजर आएंगे कृति संग शाहिद
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी दोगुना कर दिया है। शनिवार को मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट को शेयर किया है। जिसमे तरण की ओर से शेयर किया गया है ये पोस्ट शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइटल अपकमिंग फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर हैं जिसमे इनकी ये सिज़लिंग केमिस्ट्री साफ़ देखी जा सकती हैं।
इस पोस्टर में जैसा कि आप देख भी सकते हैं कि शाहिद और कृति एक बाइक पर बैठे रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे हैं। तरण के मुताबिक इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में मौजूद हैं। फिल्म के निर्माता मैडॉक फिल्म के कर्ता-धर्ता दिनेश विजान और डायरेक्टर अमित जोशी और आराध्या हैं।
कब रिलीज होगी शाहिद और कृति की ये पहली फिल्म
पहली बार फैंस को शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की जोड़ी का धमाल बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। और इस बात में भी कोई दो राह नहीं के दोनों ही अपने कामो में कितने ज़्यादा परफेक्ट और निपुण हैं। हालाँकि इन दोनों की इस फिल्म का टाइटल अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। साथ ही तरण आदर्श ने बताया है कि ये शाहिद कपूर और कृति सेनन की ये अनटाइटल फिल्म इसी साल अक्टूबर के महीने में रिलीज होगी।