शाहिद व श्रद्धा कपूर ने फिल्माया बुटीक का सीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहिद व श्रद्धा कपूर ने फिल्माया बुटीक का सीन

NULL

नई टिहरी : बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की आउटडोर शूटिंग जिला मुख्यालय नई टिहरी के बौराड़ी ओपन मार्केट में फिल्माई गई, जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साझा सीन शूट किए गए, पहला सीन शाहिद ने दिया जिसमें वह मुख्य बाजार से श्रद्धा के बुटीक तक बाईक से आते हैं, इस दौरान उनके साथ एक सहायक अभिनेत्री भी बाईक राईडिंग करती दिखी, वहीं श्रद्धा कपूर ने भी बुटीक वाले सीन बखूबी किए। निर्देशक श्रीनारायण सिंह के निर्देशन में बनने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग पर्यटन नगरी नई टिहरी के विभिन्न हिस्सों में फिल्माई जा रही है, शूटिंग स्थल पर दर्शकों की भारी भीड़ लग रही है, रविवार को फिल्म की आउटडोर शूटिंग देखने को लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, हर कोई अपने पंसदीदा अभिनेता व अभिनेत्री की एक झलक पाने को बेकरार थे, दूर-दूर से आए महिलाएं, पुरूष व बच्चे उनके दिखते ही शोर मचा रहे थे।

सूत्रों के अनुसार निर्देशक श्रीनारायण ने बुटीक वाली दुकान में भगवान गणेश की आधा घंटे की पूजा के साथ फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ किया। अपरान्ह एक बजे शाहिद कपूर सेट पर पहुंचे। सेट पर पहुंचते ही उन्होंने प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। सीन के अनुसार शाहिद को बौराड़ी बाजार ओपन शापिंग में बनी श्रद्धा कपूर की बुटीक (गंगा किनारे डिजाइन) की दुकान तक बाईक के ऊपर देना था।

इस दौरान करीब दो दर्जन स्थानीय जूनियर आर्टिस्ट भी छोटी-छोटी भूमिका में थे, वहीं चार नेपाली मजदूरों को भी बाजार से सामान ले जाने की भूमिका दे रखी थी। इस सीन को शूट करने में निर्देशक को कई बार रिटेक करना पड़ा। दो बजे फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी सेट पर पहुंची, उन्होंने दर्शकों को हाथ हिलाकर उनकी एक झलक पाने को घंटो से बैठे लोगों का शुक्रिया अदा किया। श्रद्धा ने अपने बुटीक पर जाकर ग्राहकों को उनका सामान दिया।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– प्रमोद चमोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।