शाहरुख़ ने खोला राज़, बताया शादी कि पहली रात का सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख़ ने खोला राज़, बताया शादी कि पहली रात का सच

NULL

बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख़ खान आमतौर पर सुर्खियों में बने रहते है। लेकिन शाहरुख़ ने अपनी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड हाल ही में दिए डीएनए को एक इंटरव्यू में ऐसी बातें बताई हैं जो अभी तक किसी को नहीं पता थी।

srk 3

source

शाहरुख ने अपनी जिंदगी की डार्क साइड के बारे में बात की है। शाहरुख ने बताया, ‘जिस दिन हमारी शादी हुई थी उसी दिन हम मुंबई आ गए थे। हम दोनों अपने शहर को छोड़कर एक नई जगह आ गए। शादी की रात हमने फिल्म के सेट पर बिताई।’ इतनी परेशानी के बावजूद गौरी ने कभी कुछ नहीं कहा। शाहरुख ने कहा, ‘मैं गौरी से ऐसी बातें करता था जो मुझे खुद नहीं समझ आती थी। लेकिन गौरी ने हमेशा मेरा साथ ‌दिया।’ शाहरुख ने आगे कहा, ‘2 -3 साल हमें इस माहौल को समझने में लगे। हम खुशहाल जिंदगी चाहते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं स्टार बनूंगा। मुझे स्टारडम का कोई अंदाजा नहीं था।’

srk 1

source

गौरी ने शाहरुख के सामने कभी कोई शर्त नहीं रखी। शाहरुख गौरी से कहते थे, ‘मैं फिल्में करूंगा और फिर देखते हैं कि मैं कहां तक पहुंचता हूं। मुझे हिट और फ्लॉप का कोई अंदाजा नहीं था। मैंने काम किया और सबसे पहले घर लिया।’ शाहरुख की जिंदगी में कभी अच्छा, कभी बुरा और कभी डरावना समय भी आया। शाहरुख ने बताया, ‘आर्यन से पहले गौरी के कुछ मिसकैरेज हुए थे लेकिन फिर आर्यन आया। कुछ दिन काफी कठिन थे। सुहाना के आने पर काफी एक्साइटमेंट थी।’

srk 2

source

कई सालों बाद गौरी और शाहरुख को लगा कि उनकी जिंदगी में तीसरे बच्चे की जगह है। और तब अबराम आया। शाहरुख ने बताया, ‘डीडीएलजे जब हमने देखी थी उस दिन गौरी का जन्मदिन था। हमने मन्नत में शानदार पार्टी की थी।’ शाहरुख ने कहा, ‘पार्टी के दिन घर में बिजली नहीं थी। क्योंकि हम पूरी तरह से घर में शिफ्ट नहीं हुए थे। आदि और करण ने घर में कैंडल लगाए थे। वो भी बहुत प्यारा लम्हा था। ये अच्छी यादें थीं।’

srk n family

source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।