Shah Rukh Khan की 'Jawan' ने OTT पर बनाया रिकॉर्ड, बनी इंडिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shah Rukh Khan की ‘Jawan’ ने OTT पर बनाया रिकॉर्ड, बनी इंडिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म

Jawan Movie

Shah Rukh Khan Jawan Movie:  Shah Rukh Khan की ‘जवान’ ने कमाल कर दिया है। फिल्म ने थिएटर्स में रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर तो रिकॉर्ड बनाया ही था, अब OTT की दुनिया में भी रिकॉर्ड बना दिया है। यह OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। Shah Rukh Khan की खुशी का ठिकाना नहीं है, और उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट में देश की जनता का शुक्रिया अदा किया है। Jawan 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, और तब इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यह 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसके अलावा कई और रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें देख सब हैरान रह गए थे। अब OTT पर भी ‘जवान’ ने अपना जलवा दिखा दिया है।

  • Shah Rukh Khan की ‘जवान’ ने कमाल कर दिया है। फिल्म ने थिएटर्स में रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर तो रिकॉर्ड बनाया
  • यह OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है
  • Jawan 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, और तब इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे
  • यह 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई

नेटफ्लिक्स इंडिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म

एटली के निर्देशन में बनी ‘Jawan‘ को 2 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। और अब यह नेटफ्लिक्स इंडिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है। इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने द है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘विक्रम राठौड़ ने अब हमारे दिलों और रिकॉर्ड पर कब्जा कर लिया है। ‘जवान’ अब इंडिया में नेटफ्लिक्स पर सभी भाषाओं में लॉन्च के पहले 2 हफ्तों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है।’

jawan 2

Shah Rukh Khan  ने कही यह बात

Jawan‘ को नेटफ्लिक्स इंडिया पर 3.7 मिलियन व्यूज मिले हैं। इस फिल्म को अब तक एक करोड़ साठ लाख घंटों तक देखा जा चुका है। ANI के मुताबिक,Shah Rukh Khan ने ‘जवान’ की इस नई सफलता पर सभी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘जवान’ नेटफ्लिक्स पर इंडिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है। फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज करना फैंस के अटूट प्यार और समर्थन के प्रति हमारा आभार व्यक्त करने का एक तरीका था।’

jawan 1 1

‘जवान’ की कमाई

‘जवान’ ने जहां देशभर में 640.25 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर इसने 1160 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में Shah Rukh Khan के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और संजय दत्त समेत कई सितारे नजर आए थे।

 

मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Bollywood Kesari’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।