बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख
खान लंबे वक्त बाद अपनी मच-अवेटेड फिल्म पठान के साथ बिग स्क्रीन पर वापसी करने जा
रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म
से किंग खान का लुक सामने आ चुका है जिसने मूवी लवर्स की एक्साइटमेंट को कई गुना
बढ़ा दिया है। इस फिल्म में शाहरुख एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं।
वहीं, उनके चाहने वाले शाहरुख
खान के 57वें बर्थडे पर पठान का टीजर रिलीज की मांग कर रहे हैं और लंबे वक्त से
ट्विटर पर हैशटैग पठान टीजर और शाहरुख खान बर्थडे ट्रेंड करा रहे
हैं। वहीं अब किंग खान के बर्थडे से कुछ घंटो पहले एक बार फिर से ट्विटर पर पठान
टीजर ट्रेंड होने लगा है। इतना ही सोशल मीडिया पर फैंस जमकर किंग खान के पठान लुक की तस्वीरें और एडिटिड वीडियो साझा कर रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के 57वें बर्थडे के लिए काउंटडाउन पहले से
ही शुरु हो गया है। वहीं सुपरस्टार के फैंस उनके पुराने वीडियो एडिट करके ट्वीटर
पर शेयर कर रहे हैं साथ ही बता रहा है कि किंग खान पठान का टीजर अपने बर्थडे पर
रिलीज करके अपने चाहने वालों को ट्रीट देने वाले हैं। हालांकि पठान के मेकर्स की
तरफ से फिल्म के टीजर रिलीज को लेकर कोई अपडेट अभी तक सामने नहीं आया है।
King Khan @iamsrk is coming back to rule all over world once again…👑
Jaldi milte hain #Pathaan se#PathaanTeaserOn2Nov pic.twitter.com/ldY44jutRz— Subham Kumar Sahu (@subhamk83390) October 31, 2022
The wait of 4 years will finally come to an end tomorrow. 🔥
Tomorrow will be big day for us, just can’t keep calm for tomorrow.#PathaanTeaser#1DayToSRKDay pic.twitter.com/88UBsvKHzI
— Subh..!! (@subhsrk2) November 1, 2022
#ShahRukhKhan
Fans have a blast outside mannat
On his #SRKBirthday ❤🎂Jaldi milte hai #PathaanTeaser Se pic.twitter.com/JD5RGHR5Jk
— RAJ SRK FAN (@Kyawtha14933443) October 31, 2022
2nd November is the #SRKDay
Waiting for #PathaanTeaser #ShahRukhKhan𓀠 you have been missed me! pic.twitter.com/p0OoJcrbxy— rjk18 (@errejkappa18) October 30, 2022
Hmm… Do din baad aayenge… Chha jayenge…🔥🔥🔥
R u ready guysss??? 🤩🤩🤩#PathaanTeaser #Pathaan #PathaanTeaserOn2Nov pic.twitter.com/7IRtMaZ11f
— #PathaanTeaserOn2Nov 🤩 (@doct_else) October 31, 2022
बता दें कि पठान की शूटिंग के वक्त भी शाहरुख और दीपिका की कई तस्वीरें और
वीडियो सेट से लीक हो चुकी हैं। ज्यादातर सीन्स में किंग खान एक्शन करते दिखाई दिए
थे ऐसे में अपने पसंदीदा एक्टर को पठान में एक बार फिर एक्शन अवतार में देखने के
लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। वहीं अब देखना होगा कि क्या पठान के मेकर्स भी फैंस की
भावनाओं का ख्याल रखते हुए पठान का टीजर 2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे पर रिलीज
करते हैं या नहीं।
पठान की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म शाहरुख खान के अलावा दीपिका
पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम रोल में दिखाई देंगे। हालांकि सिद्धार्थ आनंद के
निर्देशन में बनी पठान में जॉन अब्राहम ग्रे कैरेक्टर नजर आने वाले हैं। ये फिल्म
25 जनवरी 2023 को हिन्दी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।