क्या साल 2020 में इस धमाकेदार रोमांटिक फिल्म से कमबैक करेंगे शाहरुख़ खान ? जानिये पूरी खबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या साल 2020 में इस धमाकेदार रोमांटिक फिल्म से कमबैक करेंगे शाहरुख़ खान ? जानिये पूरी खबर

अब शाहरुख़ खान को लेकर ये खबर आ रही है कि किंग खान जल्द एक रोमांटिक फिल्म में

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान फिल्मों से दूर है और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है। अपनी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने ये फैसला किया है और अब खबर आ रही है की शाहरुख़ एक शानदार फिल्म से कमबैक कर सकते है। 
1564663607 42003718 163498121246316 7108566826424017122 n
आने वाले साल 2020 में कई धमाकेदार फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है और साथ ही फैंस को इंतजार है की शाहरुख़ खान किस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करेंगे। शाहरुख़ खान इन दिनों फ़िल्में साइन करने में काफी सावधानी बरत रहे है। 
1564663615 53482480 1922380921224714 4556301230912269312 n
अब शाहरुख़ खान को लेकर ये खबर आ रही है कि किंग खान जल्द एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे और ये फिल्म यशराज बैनर तले बनने जा रही है। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा होंगे। 
1564663622 64433662 456911724865602 6165538349013132804 n
दरअसल यशराज बैनर को जल्द ही 50 साल पूरे होने वाले है और खबर है कि इस मौके पर आदित्य चोपड़ा इस मौके पर नयी फिल्म की घोषणा करेंगे जिसमे लीड रोल शाहरुख़ खान निभाएंगे। ये फिल्म रोमांस पर बेस्ड होगी। 
1564663627 60317810 1236611339837375 8668631144985335262 n
बीते दिनों शाहरुख़ खान और आदित्य चोपड़ा ने कई बार मुलाकात की है और इस वजह से इस खबर को और बल मिला रहा है कि दोनों किसी नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में मिल रहे है। 
1564663633 3
 हालाकि यशराज के स्पोक्सपर्सन ने ऐसी किसी नयी फिल्म की खबर को नकार दिया है और उनका कहना है कि बीते दिनों शाहरूख और आदित्या चोपड़ा के बीच मुलाकातें हुई है पर ये किसी प्रोजेक्ट को लेकर नहीं है। 
1564663640 8
यशराज के स्पोक्सपर्सन का कहना है की शाहरुख़ कहँ और आदित्या चोपड़ा बहुत करीबी दोस्त है और गौरी खान के साथ रानी मुख़र्जी की भी अच्छी दोस्ती है। ये मुलाकातें पारिवारिक है और फिल्म से सम्बंधित कोई मामला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।