तीन हसीनाओं संग रोमांस करते नजर आएंगे Shah Rukh Khan, दोस्त Farhan Akhtar की फिल्म में मारी एंंट्री! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तीन हसीनाओं संग रोमांस करते नजर आएंगे Shah Rukh Khan, दोस्त Farhan Akhtar की फिल्म में मारी एंंट्री!

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जी ले जरा में शाहरुख खान नजर आएंगे। इस मूवी का निर्देशन फरहान अख्तर

बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड स्टार फरहान अख्तर ना सिर्फ बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि वो शानदार निर्देशक भी हैं। मगर पिछले काफी टाइम से डायरेक्शन से दूर रहने के बाद अब एक दशक बाद फिर से डायरेक्शन में उतर चुके हैं। फरहान अख्तर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म जी ले जरा लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म अब बड़ा अपडेट सामने आया है।
1680069151 ed6e1e5525b57eeda17ce86be519bf7a
फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में एक नहीं बल्कि बॉलीवुड की तीन मशहूर एक्ट्रेसेस एक-साथ नजर आने वाली हैं। प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जी ले जरा में लीड रोल में दिखाई देंगी। तीनों हसीनाओं को साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, अब फिल्म से जुड़ी जो खबर सामने आई है। उसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल हाई होने वाला है।
1680069287 337733625 1387961512006534 6455679693531817524 n
अब खबर है इस मूवी में पठान स्टार शाहरुख खान भी नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान अपने करीबी दोस्त फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा का हिस्सा होंगे। वो फिल्म में एक खास रोल में निभाने वाले हैं। हालांकि किंग खान फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक शाहरुख की तरफ से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।
1680069178 tg
वर्क फ्रंट की बात करें शाहरुख खान इन दिनों अपनी नई फिल्म जवान को लेकर बिजी चल रहे हैं। इसमें उनके अपोजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी। इसके डायरेक्टर एटली हैं, जो साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 
1680069299 katrinapriyankaalia11628575981
जवान के अलावा शाहरुख खान के पास फिल्म डंकी भी पाइपलाइन में है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। किंग खान के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में दिखेंगी। शाहरुख आखिरी बार फिल्म पठान में नजर आए थे।  सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।