इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर जमकर चर्चा में छाए हुए हैं। फिल्म की शूटिंग को पूरा करने के लिए एक्टर अब एक्टर स्पेन रवाना हो गए हैं। इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी दिखाई देंगे। स्पेन जाते समय सुपरस्टार ने एयरपोर्ट पर स्टाइलिश एपियरेंस दिया। जिसको देख फैंस उनके कायल हुए जा रहे हैं।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खान
दरअसल, शाहरुख खान पिछले कुछ महीनों से पब्लिक अपीयरेंस से बच रहे हैं। पर अपनी फिल्म पठान की शूटिंग के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने जो किया, वह लोगों का दिल जरूर जीत ले गया। लुक की बात करें तो पोनीटेल और सिर पर ब्लू कलर का बेंडाना बांधकर किंग खान एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की टीशर्ट और पैंट के साथ ब्लू कलर की जैकेट पहनी थी और काले गोगल के साथ कोरोना से बचने के लिए मास्क भी लगाया था।
किंग खान को देख पैपराजी ने दौड़ लगाई, मगर इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पपाराजी से कोई बात नहीं की। ऐसे में एक्टर ने शाहरुख आगे बढ़ते गए और एयरपोर्ट पर अंदर जाने से पहले ड्राइवर को गले लगा और वहां गेट पर खड़े सीआईसीएफ के जवानों से भी दुआ-सलाम किया। तो बस शाहरुख के इसी अंदाज के फैंस कायल हो गए।
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस एक्टर की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने लिखा- जल्द मिलते हैं पठान से। एक अन्य ने लिखा- किंग खान के लंबे बाल… एक अन्य ने लिखा- देश की शान।
बता दें, मुंबई और दुबई के बाद अब स्पेन में होने वाली पठान की शूटिंग का एक मुख्य लोकेशन मैड्रिड का स्टेडियम भी है, जो बुल फाइट के लिए खूब मशहूर हैं। यहां फिल्म के कुछ एक्शन सीन शूट करेंगे। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के एक सॉन्ग सीक्वेंस की शूटिंग भी यहीं पर होगी।