रणबीर-आलिया की रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान ने चुराई लाइमलाइट, पैपराजी से बचने के लिए किया ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर-आलिया की रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान ने चुराई लाइमलाइट, पैपराजी से बचने के लिए किया ये काम

आलिया और रणबीर की शादी के बाद अभी भी उनके घर पर जश्न का माहौल है। ये क्यूट

आलिया और रणबीर की
शादी के बाद अभी भी उनके घर पर जश्न का माहौल है। ये क्यूट कपल 14 अप्रैल को अपनी
फैमली और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध चुका है। अपनी इंटीमेट
वेडिंग के बाद 16 अप्रैल को दोनों ने बी-टाउन के अपने कुछ खास दोस्तों के लिए
स्पेशल रिसेप्शन पार्टी रखी थी।

1650172959 278358165 323108189919682 3710728873086585580 n

इस पार्टी में फिल्म
जगत के कई बड़े नामी चेहरों ने शिरकत की। हालांकि आलिया-रणबीर की इस पोस्ट वेडिंग
बैश में बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान ने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। शाहरुख
ने पहली बार किसी पार्टी में ऐसी एंट्री मारी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

1650172973 957817 shahrukhkhan aliabhatt darlings

शादी में ना सही लेकिन न्यूलीवेड कपल को बधाई देने के लिए शाहरुख खान और उनकी
वाइफ गौरी खान भी
पोस्ट वेडिंग बैश का हिस्सा
बने। लेकिन अजीब बात यह रही कि गौरी और शाहरुख दोनों अलग-अलग कारों में रिसेप्शन
पार्टी में पहुंचे।

1650173105 274629776 112057731302020 1075706027342521005 n

पहले गौरी खान अकेले
पार्टी में पहुंची हुई दिखाई दी। शॉर्ट ब्लैक ड्रेस के साथ स्मोकी आई मेकअप और
न्यूड पिंक लिपस्टिक में गौरी का लुक काफी ज्यादा स्टनिंग लग रहा था। उन्होंने
अपने बालों में
सॉफ्ट ओपन कर्ली
हेयर स्टाइल कैरी किया।

1650173120 shah rukh khan 1

गौरी के पार्टी में पहुंचने के कुछ देर बाद किंग खान ने अपनी सफेद गाड़ी में पार्टी
में कुछ अलग ही अंदाज में एंट्री मारी। पैपराजी ने शाहरुख को अपने कैमरों में कैद
करने की काफी कोशिश की
, लेकिन कर नहीं पाए, क्योंकि एक्टर की कार की विंडो ब्लैक कर्टेन से कवर थी. ऐसे में एक्टर की झलक
भी कैमरे में कैद नहीं हुई। लेकिन उनका पार्टी में इस अंदाज में एंट्री करना चर्चा
का विषय जरुर बन गया है।

आलिया और रणबीर  ने अपने घर वास्तुमें ही वेडिंग बैश ऑर्गनाइज की थी, वेडिंग बैश में जहां भट्ट परिवार से सिर्फ आलिया की मम्मी
सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट नजर आईं
, वहीं रणबीर की मम्मी और बहन के साथ कपूर परिवार के कई सदस्यों का जलवा देखने को
मिला।

1650173365 278729013 485753966622348 3168597404043372614 n

कपूर और भट्ट फैमली के अलावा कई बड़े सेलेब्स रणबीर और आलिया के घर के बाहर
स्पॉट हुए। इस लिस्ट में अर्जुन कपूर
, करिश्मा कपूर, करण जौहर, अयान मुखर्जी, तारा सुतारिया और कई अन्य सितारे
शामिल हैं। वहीं
, मलाइका अरोड़ा पार्टी में अर्जुन कपूर के साथ
पहुंची। खास बात यह है कि कार एक्सीडेंट के बाद एक्ट्रेस पहली बार पब्लिक में नजर
आई हैं। वहीं तारा भी अपने बॉयफ्रेंड और रणबीर के कजिन आदर जैन के साथ पहुंचीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।