शाहरुख खान ने चार साल बाद फिल्म पठान से शानदार कमबैक किया। पठान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। पठान की सक्सेस के बाद किंग खान अब अपनी अगली फिल्म डंकी के लिए कश्मीर रवाना हो गए हैं। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी बना रहे हैं और फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में दिखने वाली है।
कश्मीर से शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कश्मीर के उस होटल के बाहर का है जहां एक्टर रुके हैं। होटल पहुंचते ही एक्टर का आलिशान स्वागत किया गया है। एक्टर के वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
सामने आए वीडियो में शाहरुख खान को अपनी कार से बाहर निकलते देखा जा सकता है। जैसे ही वो कार से बाहर आते हैं वैसे ही कुछ लोग उन्हें बड़ा- सा बुके देते है तो कुछ उन्हें कश्मीरी शॉल पहनाते हैं। शाहरुख का ये वीडियो इंटरनेट पर उनके फैन पेज से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोग देख भी चुके हैं। वीडियो में एक्टर का लुक भी फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है।
SRK in Sonemarg for #Dunki shoot 🥹 pic.twitter.com/Pi5mlQttTt
— Aryan (@tumhidekhonaa) April 24, 2023
इसके अलावा एक दूसरा वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें किंग खान अपनी मैनेजर के साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक्टर का लुक साफ दिखाई दे रहा है, बिखरे हुए लंबे बाल, काले जैकेट और हल्की दाढ़ी वाले लुक में पठान एक्टर काफी हैंडसम लग रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने गले में एक व्हाइट कलर का शॉल भी डाला हुआ है।
Shah Rukh Khan spotted entering the hotel in Sonamarg 👑 pic.twitter.com/CL7CBwsv9d
— Aryan (@tumhidekhonaa) April 24, 2023
राजकुमारी हिरानी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म डंकी की कहानी की बात करें तो इस बार डायरेक्टर काफी दिलचस्प स्टोरी लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म एक ऐसे रास्ते पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से एक देश से दूसरे देश जाने के लिए करते हैं। इस फिल्म में पहली बार राजकुमार और शाहरुख खान की जोड़ी साथ में काम करने वाली है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती हैं।