Shah Rukh Khan ने शुरु की अगली फिल्म Dunki की शूटिंग, कश्मीर में एक्टर का हुआ ग्रैंड वेलकम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shah Rukh Khan ने शुरु की अगली फिल्म Dunki की शूटिंग, कश्मीर में एक्टर का हुआ ग्रैंड वेलकम

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अुपनी कमबैक फिल्म ‘पठान’ की सक्सेस के बाद अब अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी

शाहरुख खान ने चार साल बाद फिल्म पठान से शानदार कमबैक किया। पठान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। पठान की सक्सेस के बाद किंग खान अब अपनी अगली फिल्म डंकी के लिए कश्मीर रवाना हो गए हैं। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी बना रहे हैं और फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में दिखने वाली है। 
1682423564 20230131169l
कश्मीर से शाहरुख खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कश्मीर के उस होटल के बाहर का है जहां एक्टर रुके हैं। होटल पहुंचते ही एक्टर का आलिशान स्वागत किया गया है। एक्टर के वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
1682423742 338460391 204324638961211 9097505496640886681 n
सामने आए वीडियो में शाहरुख खान को अपनी कार से बाहर निकलते देखा जा सकता है। जैसे ही वो कार से बाहर आते हैं वैसे ही कुछ लोग उन्हें बड़ा- सा बुके देते है तो कुछ उन्हें कश्मीरी शॉल पहनाते हैं।  शाहरुख का ये वीडियो इंटरनेट पर उनके फैन पेज से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोग देख भी चुके हैं। वीडियो में एक्टर का लुक भी फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है।

इसके अलावा एक दूसरा वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें किंग खान अपनी मैनेजर के साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक्टर का लुक साफ दिखाई दे रहा है, बिखरे हुए लंबे बाल, काले जैकेट और हल्की दाढ़ी वाले लुक में पठान एक्टर काफी हैंडसम लग रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने गले में एक व्हाइट कलर का शॉल भी डाला हुआ है।

राजकुमारी हिरानी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म डंकी की कहानी की बात करें तो इस बार डायरेक्टर काफी दिलचस्प स्टोरी लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म एक ऐसे रास्ते पर आधारित होगी, जिसका इस्तेमाल कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से एक देश से दूसरे देश जाने के लिए करते हैं। इस फिल्म में पहली बार राजकुमार और शाहरुख खान की जोड़ी साथ में काम करने वाली है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।