सेल्फी लेते फैन के साथ Shah Rukh Khan की बदसलूकी, यूजर बोले- फिल्म क्या चली एटीट्यूड आ गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेल्फी लेते फैन के साथ Shah Rukh Khan की बदसलूकी, यूजर बोले- फिल्म क्या चली एटीट्यूड आ गया

हाल ही में शाह रुख खान का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर आग की

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक शाहरुख़ खान का नाम उन मशहूर एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया में बिना किसी सहारे के अपने लिए एक ऐसी जगह बनाई हैं जिसे बनाने में किसी भी एक्टर को सालो लग जाते हैं। फिल्मी दुनिया में 4 साल के बाद भी अपना कमबैक करने के बाद भी उन्होंने ऑडियंस से जो प्यार मिला वो उन्ही की कड़ी मेहनत और फैन फॉलोविंग का कमाल था। 
1683095282 343439498 210710255006540 92105887596833196 n
जनवरी में रिलीज हुई ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के वो झंडे गाड़े जिसकी तो लोगो ने उम्मीद से भी परे था। इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी है। जिसके लिए SRK कश्मीर भी पहुंचे हुए हैं। 
1683095305 329808283 900113701135876 3532390043552901721 n
वहीं अब शाह रुख खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर एक्टर किंग खान पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।
शाह रुख खान को आया गुस्सा

बुधवार को शाह रुख खान कश्मीर से अपनी शूटिंग को खत्म कर वापस मुंबई लौटे। ऐसे में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए हजारों फैंस की भीड़ और पैपराजी ने एक्टर को घेर लिया। इसी बीच एक शख्स किंग खान के साथ सेल्फी लेने की इच्छा की, लेकिन गुस्से में तिलमिलाए किंग खान उसे सेल्फी लेने से मना कर दिया है और गुस्से से फैन का हाथ झटका। जिसके बाद से यूज़र्स का ये वीडियो देख गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने किंग खान को खूब खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। 
मुंबई एयरपोर्ट का ये वीडियो आया सामने 
1683095583 screenshot 7
1683095588 screenshot 8
1683095592 screenshot 9
इस दौरान एक्टर ब्लैक कलर की लेदर वाली जैकेट और जींस पहने हुए नजर आए। उनके चेहरे पर हमेशा की तरह गॉगल्स दिखे। अब एक्टर का ये रवैया देख यूजर उनपर काफी भड़क रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पठान चल गई तो अकड़ आ गई। दूसरे यूजर ने लिखा-  हे भगवान.. उस व्यक्ति को धक्का देना कितना बुरा है। तीसरे ने लिखा- फोटो के लिए मन भी किया जा सकता है जया बच्चन या जॉन अब्राहम जैसा बर्ताव करने के बजाय। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- अलग ही लेवल का एटीट्यूड आ गया शाह रुख के अंदर।
शाह रुख वर्क फ्रंट
1683095657 shahrukh khan jawan
शाह रुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही अपनी अगली पेशकश ‘जवान’ में नजर आएंगे। ‘जवान’ फिल्म में शाह रुख एक्शन करते नजर आने वाले हैं साथ ही बताया जा रहा हैं कि ये फिल्म जल्द ही फिल्मी सिनेमा पर दस्तक देगी। इसके अलावा फिल्म डंकी में भी उनका एक नया अवतार देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।