Pathaan रिलीज से पहले Shah Rukh Khan की फिल्म ने की बंपर ओपनिंग, अब तक बिक गई इतनी टिकटें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pathaan रिलीज से पहले Shah Rukh Khan की फिल्म ने की बंपर ओपनिंग, अब तक बिक गई इतनी टिकटें

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ को लेकर खूब सुर्ख़ियों बटोर

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ को लेकर खूब सुर्ख़ियों बटोर रहे हैं। दरअसल पठान को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब चर्चा बना हुआ हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान 4 साल बाद परदे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर अभी से ही दर्शकों के बीच इस कदर क्रेज बना हुआ है की इसका साफ़ प्रमाण फिल्म के एडवांस बुकिंग टिकट बता रहे हैं। 
1674202931 277255603 1336401340212320 2294093171831035118 n
दरअसल इस फिल्म की रिलीज में एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में जैसे-जैसे अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ रही हैं वैसे-वैसे फिल्म की एडवांस बुकिंग ताबड़तोड़ होती जा रही हैं।  ‘पठान’ मूवी 250 करोड़ के बजट से बनी है। जिस स्पीड से फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म की कमाई कुछ ही दिनों में कुल लागत को भी पार कर जाएगी।
1674202976 pathaan21669878743
विदेशों में ‘पठान’ के लिए एडवांस बुकिंग काफी पहले शुरू हो गई थी। ऐसे में अब एडवांस बुकिंग भी काफी शानदार तरीके से हुई हैं। बात करे जर्मनी की तो वहां तो इतने टिकट्स बिक गए है की सारे शो अभी से ही हॉउसफुल चल रहे हैं। अस्ट्रेलिया और यूएई में भी पठान को एडवांस बुकिंग के अच्छे रिस्पांस मिले। विदेश के बाद अब भारत में भी पठान के एडवांस बुकिंग का भी भरपूर जलवा देखने को मिल रहा हैं। 
1674202991 308111321 1042111333194913 1549506194676143347 n
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट एक्सपर्ट तरण आदर्श ने गुरुवार 19 जनवरी रात 11:30 बजे तक नेशनल चेन्स में पठान की एडवांस बुकिंग की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘#Pathaan की एडवांस बुकिंग स्टेटस नेशनल चेन्स में…#PVR: 51,000, #INOX: 38,500, Cinepolis: 27,500. टोटल बिक्री: 1,17,000. बॉक्स ऑफिस सुनामी।’
1674203227 279734635 1689534124712289 1325941489718891450 n
1674203021 whatsapp image 2023 01 20 at 1.46.22 pm
फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर लगता है कि ओपनिंग वीकेंड में ही 50 करोड़ का कलेक्शन कर ले जाएगी। बता दे की इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान की ये फिल्म फूल एक्शन से भरपूर है। 
1674203052 318786176 555544162625699 2298801127077479200 n
वही फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिलते हुए देखा गया था। बता दे की शाहरुख़ की ये फिल्म 25 जनवरी को परदे पर रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में फिल्म की कहानी दर्शकों के अंदर और क्या एक्साइटमेंट लाती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।