Jawan में बाल्ड लुक में नजर आए Shah Rukh Khan, तो यूजर्स ने यूं लिए मजे, इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jawan में बाल्ड लुक में नजर आए Shah Rukh Khan, तो यूजर्स ने यूं लिए मजे, इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़

शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जवान का टीचर आ चुका है। फिल्म जवान रिलीज से पहले ही काफी

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जवान का टीजर आउट हो गया है। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग ही क्रेज बना हुआ है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा लीड रोल में है। टीजर में किंग खान के कई सारे अवतार देखने को मिले। मगर शाहरुख का एक लुक जिस पर सबकी नजरें अटक गई। 
1689072137 345061970 251814084030084 2588271394147414388 n
साउथ डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म जवान के टीजर के शाहरुख एक जगह गंजे लुक में दिखें। जो इस समय इंटरनेट पर हर तरफ ही चर्चा का विषय बना हुआ है। किंग खान को टीजर में टकला शैतान के लुक में दिखाया गया है, जिसकी तुलना रजनीकांत के फिल्म ‘शिवाजी- द बॉस’ वाले लुक से हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने शाहरुख के इस बाल्ड लुक पर मीम्स की बारिश कर दी है।
1689072149 286013800 178798134576572 5652244573531953756 n
ट्विटर पर एसआरके के इस बाल्ड लुक पर ऐसे फनी मीम्स सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे है जिसे देखकर लोग अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। वैसे तो टीजर में किंग खान के अलग-अलग लुक देखने को मिले है लेकिन उनके इस बाल्ड लुक ने उनके फैंस को इंप्रेस कर दिया है। इंटरनेट पर नेटिजन्स उनके इस लुक पर मीम्स की बहार ला दी है।

जवान टीजर के आउट होते ही जहां शाहरुख के फैंस काफी इंप्रेस हुए हैं, वहीं, कुछ लोगों को फिल्म में दिखे उनके लुक्स की तुलना हॉलीवुड फिल्म्स से भी कर डाली है। इतना ही नहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो ऐसे है जिन्हें बादशाह एक्टर के नए अवतार को देखकर दिल्ली मेट्रो, मुंबई लोकल से लेकर पठान के हेयर ड्रेसर डायलॉग की भी याद आ गई।

टीजर के लास्ट सीन में शाहरुख खान को बाल्ड लुक में दिखाया गया है। मेट्रो में जाते समय एक्टर अपने फेस से पट्टियां हटाते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं होते है इसके बाद शाहरुख ‘बेकरार करके हमें यूं न जाइए’ गाने पर डांस करने लगते हैं। कुछ फैंस ने शाहरुख के इस डांस को भी मीम्म से जोड़ दिया है और तो एक यूजर को तो फिल्म पठान के आखिर सीन में शाहरुख खान का वो डायलॉग याद आ गया है जिसमें वो कहते हैं कि मेरी हेयर ड्रेसर के साथ अपॉइंटमेंट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।