शर्टलेस फोटो पर Shahrukh Khan ने किया बड़ा खुलासा, अपनी टीम पर लगाया ये आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शर्टलेस फोटो पर Shahrukh Khan ने किया बड़ा खुलासा, अपनी टीम पर लगाया ये आरोप

फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी फोटो पर कमेंट कर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। शाहरुख की

बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख खान ने रविवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनू
शर्टलेस फोटो पोस्ट की थी। फोटो में शाहरुख के एब्स देख हर किसी का मुंह खुला रह
गया। एक्टर की सुपरफिट बॉडी और लंबे बालों वाली ये फोटो देखते ही देखते सोशल
मीडिया पर वायरल होने लगी। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी फोटो पर कमेंट कर
एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। शाहरुख की फोटो के साथ उनका कैप्शन भी लोगों को खूब
भाया। अब शाहरुख ने इस फोटोशूट को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि चारों तरह इसकी चर्चा
हो रही है।

1664276255 308399059 1336764106854647 3617061593723480331 n

शाहरुख खान अपने फैंस का वीकेंड खास बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस
फोटो पोस्ट की। फोटो पर फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आए। एक्टर की बॉडी और लंबे
बालों की तारीफ बॉलीवुड सेलेब्स भी करते दिखें। शाहरुख ने फोटो के साथ बहुत ही
फन्नी सा कैप्शन भी लिखा था जो फैंस को खूब पंसद आया। शाहरुख ने कैप्शन में लिखा
कि,
“मी टू माई शर्ट
टुडे।
तुम होती तो कैसा होता…. तुम इस बात पर बालों होती, तुम इस बात पर
कितनी हंसी…… तुम होती तो ऐसा होता… तुम होते तो होता।
मुझे भी #पठान का इंतजार
है।

1664276402 gauri khan black dress and shah rukh khan

वहीं, शाहरुख के इस कैप्शन पर पत्नी गौरी ने भी मजेदार कमेंट करते हुए लिखा
कि,
“हे भगवान! अब वह अपनी
कमीज़ों से भी बात कर रहा है…..!!!!” अब शाहरुख ने अपनी फोटो को लेकर एक और खुलासा
किया है एक्टर ने अपनी टीम पर इल्जाम लगाया कि वो शूट के समय शाहरुख को घूरे जा
रहे थे।

1664276334 m2

दरअसल में एक्टर की मैनेजर
पूजा ददलानी ने शाहरुख की फोटो को इंस्टा पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, लोग घूर रहे
थे…इसे अपने समय के लायक बनाते हुए। पूजा की इस पोस्ट पर एक्टर ने कमेंट करते
हुए लिखा कि, “उह
???? आप लोग सबसे ज्यादा घूर
रहे थे और मुझे शर्मसार कर रहे थे और मुझे इस तरह देख रहे थे।”

पूजा की पोस्ट पर कमेंट
करते हुए फैशन डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानी ने लिखा कि, और हमने देखा। पोस्ट पर शाहरुख
के फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।