शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म का टीजर रिलीज, इस एक्ट्रेस की हुई फिल्म में एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म का टीजर रिलीज, इस एक्ट्रेस की हुई फिल्म में एंट्री

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म

बॉलीवुड के
सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही अपनी मच अवेटिड फिल्म पठान के साथ एक बार बड़े पर्दे
पर वापसी करने जा रहे हैं। भले ही किंग खान फिल्म जीरो के बाद बिग स्क्रीन पर नजर
नहीं आए हो लेकिन उनकी वापसी के साथ ही उनके पास फिल्मों की लाइन लग चुकी है। पठान
के अलावा शाहरुख ने दो और फिल्मों में नजर आने वाले है।

1650369593 277255603 1336401340212320 2294093171831035118 n

शाहरुख के पास
अटली की फिल्म
लॉयनऔर फेमस फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी की अगली
फिल्म में नजर आने वाले हैं। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब बॉलीवुड के यह दो
बड़े दिग्गज साथ काम करने जा रहे हैं। इस के अलावा इस फिल्म में शाहरुख खान और
तापसी पन्नू पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले है। किंग खान और हिरानी की
फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है

1650369605 275761587 643142110103717 6298648827457341757 n

शाहरुख खान ने
अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टीजर को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म
के निर्देशक हिरानी को सांता क्लॉज़ बताया है। टीजर के जरिए फिल्म के टाइटल और
रिलीज डेट का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही बताया गया कि इसमें राजकुमार हिरानी और
शाहरुख खान को एक साथ फिल्म में काम करते देखा जाएगा।

1650369616 rajkumar hirani

एक्टर ने वीडियो
शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “डियर
,राजकुमार हिरानी सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज़ निकले। आप फिल्म शुरु करो मैं समय
पर पहुंच जाऊंगा। असल में मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा! मैं आपके साथ काम करने के
लिए विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। डंकी
22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों
में रिलीज होगी।
जिसका मतलब साफ है कि अगले
साल का क्रिसमस अभी से बुक है।

3 इडियट्स,
मुन्नाभाई फ्रैंचाइज़ी, पीके और संजू जैसी बड़ी कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्मों के बाद
अब राजकुमार ने शाहरुख खान के साथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू दिया है।
फिल्म का कुछ हिस्सा पंजाब में फिल्माया जाएगा
, जबकि बाकी लोकेशंस की अभी तलाश जारी है। सबसे खास बात यह है
कि इस फिल्म शाहरुख और तापसी की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलने वाली है। दो ऐसे
कलाकारों को साथ देखना जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री एक अलग जगह बनाई
हो काफी दिलचस्प होने वाला है।

1650371546 43292107 728277124219561 4948938255124882066 n

फिल्म डंकी‘ ‘डॉन्की फ्लाइटके कॉन्सैप्ट से
जुड़ी होगी। जब गैर कानूनी तरीके से कोई व्यक्ति किसी देश में जाने के लिए अवैध
तरीका अपनाता है
, इसी समस्या को
डंकी फ्लाइट कहा जाता है। इस फिल्म को जियो स्टूडियोज
, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर
प्रेजेन्ट करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।