SRK ने अपने हाथों से बेटे अबराम को पहनाया गोल्ड मेडल, सैफ-करीना के लाडले तैमूर पर भी बरसाया प्यार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SRK ने अपने हाथों से बेटे अबराम को पहनाया गोल्ड मेडल, सैफ-करीना के लाडले तैमूर पर भी बरसाया प्यार

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अक्सर अपने तीनों बच्चों के साथ स्पॉट किए जाते हैं। हाल ही में शाहरुख

बॉलीवुड सुपरस्टार
शाहरुख खान ना केवल सिर्फ एक अच्छे एक्टर है बल्कि वो अपनी निजी जिंदगी में भी
उतने ही अच्छे पति और पिता भी है। किंग खान अपने बच्चों को हर चीज में सपोर्ट करते
हैं, वो उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात में उनके साथ खड़े रहते हैं। वहीं
शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम का
ताइक्वांडो मैच
देखने पहुंचे। जहां करीना और सैफ भी अपने बेटे तैमूर को सपोर्ट करते स्पॉट हुए।
जहां से इन सभी स्टार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Inside pics: Shah Rukh Khan gives medal to AbRam at Taekwondo match;  Kareena, Saif pose with Taimur | PINKVILLA

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और उनकी पूरी फैमली की तस्वीरें वायरल हो रही है।
पूरी खान फैमली अबराम को चीयर करने के लिए एक साथ ताइक्वांडो मैच देखने पहुंची थी।
इस फंक्शन में किंग खानमैरून शर्ट और काली पैंट और कैप लगाए नजर आए। जहां उन्होंने
मैच जीतने के बाद अबराम और तैमूर के साथ सभी विनर्स को अपने हाथ से मैडल भी
पहनाया।

Shah Rukh Khan Felicitates and Hugs Son AbRam At Latter's Taekwondo  Competition (View Pics) | 🎥 LatestLY

AbRam gets a medal from dad Shah Rukh Khan at Taekwondo match. See pics |  Bollywood - Hindustan Times

अबराम ने अपने पापा से मेडल लेने के बाद उनको किस भी किया। वहीं शाहरुख ने करीना
के लाडले तैमूर को मेडल देने से पहले स्टारकिड के सिर पर किस किया।  मैच में करिश्मा कपूर के बेटे कियान ने भी
हिस्सा लिया था। इस दौरान आर्यन और सुहाना ने ताइक्वांडो ट्रेनर के साथ पोज दिए
, जो उन्हें बचपन में पढ़ाते थे। मैच के बाद सभी सेलेब्स ने बच्चों के साथ फोटो
भी क्लिक कराई। करिश्मा, करीना और सैफ की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं।

Shah Rukh Khan kisses Kareena Kapoor Khan's son Taimur's forehead as he  presents him a medal for winning the Taekwondo competition

AbRam gets a medal from dad Shah Rukh Khan at Taekwondo match. See pics |  Bollywood - Hindustan Times

Inside pics: Shah Rukh Khan gives medal to AbRam at Taekwondo match;  Kareena, Saif pose with Taimur | PINKVILLA

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही अपनी फिल्म पठान से कमबैक करने
जा रहे हैं। इस फिल्म उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम रोल में नजर
आएंगे। ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। इसके अलावा किंग खान साउथ
निर्देशक एटली की फिल्म जवान में नयनतारा के साथ दिखेंगे। वहीं राजकुमार हिरानी की
फिल्म डंकी में बादशाह के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।