किंग खान के फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र में वैज्ञानिक बनेंगे शाहरुख खान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किंग खान के फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र में वैज्ञानिक बनेंगे शाहरुख खान

‘ब्रह्मास्त्र’ के टीजर में शाहरुख खान की एक झलक दी गई थी जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा

अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र इस साल रिलीज होने वाली प्रमुख हिंदी फिल्मों
में से एक है। जहां रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस उन्हें पहली बार एक साथ
स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार है। वही एक किंग खान फैंस फिल्म में उनके होने को
लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है।

1655208113 shah rukh khan atlee teaser

हालांकि फिल्म में शाहरुख खान के रोल को अभी तक सबसे छुपाकर रखा गया है लेकिन
टीजर में किंग खान की झलक देखने के बाद एक बात साफ हो गई है कि फिल्म में एक्टर एक
बड़ी भूमिका निभा रहे है। हालांकि अब इन अटकलों पर विराम लग गया है।
ब्रह्मास्त्रमें उनके रोल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई
है।

1655208135 brahmastra poster 1649584627796 1649584627985

दरअसल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्रमें शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे। किंग
खान काफी लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। अब जब वह एक बार फिर सिल्वर
स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में एक्टर के एक के बाद एक बिग बजट फिल्म
की घोषणा कर रहे है। जब से
ब्रह्मास्त्रका टीजर सामने आया है, तभी से फैंस फिल्म में शाहरुख के किरदार को
लेकर कयास लगा रहे हैं।

खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर का किरदार ब्रह्मास्त्रकी खोज में इनमें से हर किसी से अलग-अलग वक्त पर मिलेगा। फिल्म में हर किसी के
पास रणबीर को ब्रह्मास्त्र तक पहुंचाने का एक हिंट है। नागार्जुन का रोल जहां
, एक आर्कियोलॉजिस्ट का है, वहीं शाहरुख खान ब्रह्मास्त्रमें एक साइंटिस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे।

1655208146 rajamouli and brahmastra team to attend press meet in hyd today

एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फिल्म ब्रह्मास्त्रकी कहानी कुछ इस तरह से लिखी गई है कि इनमें से
हर कलाकार बहुत अहम रोल में नजर आएगा। कहा तो जा रहा है कि फिल्म की ओपनिंग ही
शाहरुख
के सीक्वेंस के साथ होने वाली है। ये एक 10
मिनट लंबा सीन है जिसे सुपरस्टार कई दिनों तक फिल्म सिटी में शूट करते रहे थे।

1655208155 brahmastra 1653992212

इस मेगा बजट फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी
नज़र आने वाले हैं। अयान मुखर्जी की ये फिल्म 3 डी में पांच भाषाओं में रिलीज होगी
और इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म इसी साल रिलीज होने
वाली है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।