ये पाकिस्तानी फैन शाहरुख खान के प्यार में बॉर्डर पार कर भारत में घुसा,जानिए पूरा माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये पाकिस्तानी फैन शाहरुख खान के प्यार में बॉर्डर पार कर भारत में घुसा,जानिए पूरा माजरा

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई ओर दूसरे देशों में

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि कई ओर दूसरे देशों में भी खूब बढिय़ा है। शाहरुख खान को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इतना ही नहीं शाहरुख खान की बहुत सारी फिल्में पाकिस्तान में बंपर कारोबार कर चुकी हैं। शाहरुख खान के एक प्रशंसक को इस गुरुवार को भारतीय जेल से रिहा किया गया है।Shahrukh Khan 1 4 1

तकरीबन एक साल तक भारतीय जेल में गुजारने के बाद पाकिस्तानी नागरिक अब्दुला शाह को गुरूवार को बाघा बॉर्डर के जरिए वापस पाकिस्तान भेजा गया है। अब्दुल्ला शाह नाम के इस पाक कैदी की कहानी बेहद भावुक है। दरअसल अब्दुल्ला पाकिस्तान से बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से मिलने आया था।

55 26

ये शख्स अटारी वाघा बॉर्डर पार कर शाहरुख खान से मिलने आया

शाहरुख खान फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में जिस बीमारी से ग्रस्त इंसान का रोल प्ले कर रहे थे और उन्हें पराए मुल्क जाकर जो परेशानियां हुई थी कुछ ऐसा ही हाल अब्दुल्ला का भी हुआ। उसे भी इन्हीं सारी तरह की परेशनियों से गुजरना पड़ा।

52da8b23891b6

बता दें कि शाहरुख खान से मिलने के लिए ये शख्स अटारी वाघा बॉर्ड पार कर भारत में दाखिल हुआ था। बताया ये भी जा रहा है कि वह उस समय रिट्रीट समारोह देखने आया था। अपनी फैमिली वालों के मुताबिक समारोह के बाद वह जीरो लाइन क्रॉस कर यहां प्रवेश कर गया था और उसने सीमा सुरक्षा बलों से भी बताया था कि वह वहां पर शाहरुख खान से मिलना चाहते हैं।

87 2

बता दें कि अब्दुल्लाह भारत तो जरूर आए लेकिन उनके पास भारत आने के लिए कुछ जरूरी कागजात नहीं थे जिसके बाद भारतीय जवानों ने उसे पकड़ कर जेल में बंद कर दिया था। जेल में करीब 6 महीने  तक जेल में सजा काटने के बाद उन्हें गुरुवार को वहां से रिहा कर दिया गया।

Pakistani national Abdullah released by the Indian authorities 1545820191

यदि अब्दुल्ला शाह के बारे में बात कि जाए तो पाकिस्तान नागरिक अब्दुल्ला शाह स्वात घाटी के भिंगोरा का रहने वाला है। वह भारत सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान से मिलने की चाहत में आया था लेकिन उसका शाहरुख खान से मिलने का सपना पूरा नहीं हो पाया और अब्दुल्ला को इस बात का बेहद दुख भी है। इतना ही नहीं वह आगे भी भारत आकर शाहरुख खान से मिलने की चाहत रखता है।

shah rukh khan 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।