ऐश्वर्या राय की मैनेजर को आग से बचाने के लिए खुद लपटों ने कूद गए शाहरुख़, बड़ा हादसा होने से बचा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऐश्वर्या राय की मैनेजर को आग से बचाने के लिए खुद लपटों ने कूद गए शाहरुख़, बड़ा हादसा होने से बचा

इस दिवाली अमिताभ बच्चन ने परिवार संग एक शानदार पार्टी का आयोजन किया और इस पार्टी में कई

 इस दिवाली अमिताभ बच्चन ने परिवार संग एक शानदार पार्टी का आयोजन किया और इस पार्टी में कई नामी – दिग्गज बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। पार्टी बेहद जबरदस्त रही पर इस पार्टी में एक अप्रिय घटना भी हो गयी पर शाहरुख़ खान ने इस पार्टी को खराब होने से बचा लिया। 
1572427935 950
शाहरुख़ खान की सूझबूझ से ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद एक घातक हादसे से बच गयी और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी। पार्टी के अंदर मौजूद सूत्रों के हवाले से ये खबर अब सामने आयी है। 

1572427943 952
सूत्रों का कहना है , “यह सुबह 3 बजे के आसपास का वक्त था और कुछ मेहमान अभी भी पार्टी में मौजूद थे। अर्चना अपनी बेटी के साथ कोर्टयार्ड में थी जब अचानक उनके लहंगे में आग लग गई। आसपास के लोग हक्के बक्के थे और उन्हें पता नहीं था कि क्या करना है। 
1572427949 951.
शाहरुखभी पास ही में मौजूद थे और वो तुरंत अर्चना के पास पहुंचे और आग बुझाई। जैकेट के साथ आग की लपटों में बुझाते हुए वह भी मामूली रूप से जल गए। अपनी परवाह ना करते हुए शाहरुख़ खान का एकमात्र मकसद सिर्फ आग को जल्दी से जल्दी बुझाना था। 
1572427955 953
अर्चना और शाहरुख दोनों को फिर सोमवार की सुबह से नानावती अस्पताल ले जाया गया, जहां शाहरुख की छोटी चोटों का तुरंत इलाज किया गया, जबकि अर्चना इलाज अभी किया जा रहा है। 
1572427961 954
अर्चना सदानंद ऐश्वर्या राय बच्चन की 10 से अधिक वर्षों से मैनेजर हैं और बच्चन परिवार के लिए एक परिवार की तरह हैं। शाहरुख खान की समझदारी और सूझबूझ की तारीफ ना सिर्फ पार्टी में मौजूद लोगों ने की बल्कि उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।
1572427990 955

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।