Pathaan की रिलीज से पहले SRK के नाम हुआ ये खिताब, गर्व से ऊंचा होगा देशवासियों का सिर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pathaan की रिलीज से पहले SRK के नाम हुआ ये खिताब, गर्व से ऊंचा होगा देशवासियों का सिर

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान बहुत जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। वह अगले महीने

बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर सुपरस्टार शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इन दिनों एक्टर अपनी मच-अवेटेड फिल्म पठान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। किंग खान की कमबैक फिल्म रिलीज से पहले ही विवाद में घिर गई है। जहां देशभर में पठान का विरोध हो रहा है उसी बीच शाहरुख खान ने एक बड़ी कामयाबी अपने नाम कर ली है।
1671603135 fdvg
जी हां बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख फेमस सिनेमा मैगजीन के टॉप 50 वर्ल्ड आर्टिस्ट की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। किंग खान से पहले इस लिस्ट में किसी इंडियन एक्टर का नाम शामिल नहीं हुआ है ऐसे में शाहरुख एकलौते भारतीय कलाकार हैं जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है। इस न्यूज के सामने आने के बाद किंग खान के फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस बात की जानकारी किंग खान के फैन क्लब से ही साझा की गई है।
1671603165 geg
दरअसल, फेमस मैगजीन ने दुनियाभर के उन कलाकारों को अपनी इस लिस्ट में शामिल किया है, जिन्होंने बिग स्क्रीन पर यादगार किरदार निभाए हैं। तो वहीं मैगजीन ने शाहरुख खान को उनकी फिल्म देवदास के किरदार देव मुखर्जी, माई नेम इज खान में रिजवान खान और स्वदेस के मोहन भार्गव के कभी ना भूल पाने किरदारों के लिए  अपनी लिस्ट में जगह दी है। शाहरुख खान के अलावा एंपायर ने अपनी लिस्ट में मार्लन ब्रैंडो, टॉम हैंक्स, केट विंसलेट, अल पैचीनो, जोक्विन फीनिक्स और लियोनार्डो डिकैप्रियो जैसे कई दिग्गज स्टार्स को अपनी लिस्ट में शामिल किया है।

वहीं फिलहाल शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म पठान को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग रिलीज हो चुका है और आते ही गाने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। इस गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी को लेकर नया ही विवाद शुरु हो गया जिसने राजनैतिक रुप भी ले लिया है। इसी के चलते फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है, सोशल मीडिया पर बायकॉट पठान ट्रेंड कर रहा है।
सुपरहिट एक्शन फिल्म वॉर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ही पठान को डायरेक्ट किया है। ऐसे में फैंस फिल्म पठान के ऐलान के बाद से ही इसे देखने के लिए बेकरार है। फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम नजर आने वाले है जो फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे। फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख और जॉन  के बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।