शाहरुख खान पत्नी गौरी की ड्रेस संभालते हुए आए नजर,लोगों को भाया जेंटलमैन का ये अनोखा अंदाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान पत्नी गौरी की ड्रेस संभालते हुए आए नजर,लोगों को भाया जेंटलमैन का ये अनोखा अंदाज

वैसे यह बात तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान कितने अच्छे और केयरिंग पति हैं। मगर बीते

वैसे यह बात तो सभी जानते हैं कि शाहरुख खान कितने अच्छे और केयरिंग पति हैं। मगर बीते सोमवार को एक इवेंट के दौरान इसकी एक बेहद प्यारी सी झलक देखने को मिली। बॉलीवुड के सबसे पावरफुल कपल की लिस्ट में शाहरुख और गौरी का नाम शुमार है। ये कपल एक साथ जहां भी जाते हैं एक फेर को लोगों की नजरें इन पर ठहर जाती है। 
1575963261 11
ऐसा ही कुछ हुआ जब गौर और शाहरुख The Power List 2019 इवेंट में पहुंचे। इस इवेंट में शाहरुख खान का कुछ ऐसा अंदाज देखने को मिला जो आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा। इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 
शाहरुख-गौरी एक साथ इवेंट में पहुंचे। इस दौरान गौरी ब्लैक कलर की गाउन और ग्रीन होलोग्राफिक स्लीव वाली ड्रेस पहन रखी थी। वहीं शाहरुख खान ब्लैक सूट में हमेशा की तरह हेंडसम लग रहे थे। जैसे ही इस कपल ने इवेंट में एंट्री की तब शाहरुख खान पत्नी गौरी का गाउन संभालते हुए नजर आए। 

ये है शाहरुख़-गौरी का लविंग वीडियो

दरअसल शाहरुख खान एक इवेंट में पत्नी गौरी के साथ पहुंचे थे। लेकिन जब गौरी इस इवेंट में पहुंची तब उनकी ड्रेस  का पल्लू काफी ज्यादा लंबा था कि वो जमीन पर रगड़ रहा था। इस बीच शाहरुख खान पीछे से आकार अपनी पत्नी गौरी का पल्लू उठाकर चलने लगते हैं। शाहरुख खान के इस खास अंदाज को देख लोगों का प्यार और ज्यादा बढ़ा दिया।

1575964625 79191080 189800605522818 7087558528913387437 n (1)
वैसे शाहरुख खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के किंग होने के साथ एक  बेहतरीन फैमिली मैन भी हैं। 
1575963499 74645234 2308716449440089 6478723508612087538 n
वर्कफ्रंट की बात करें तो किंग खान को आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरो में देखा गया था। इसके बाद से अब तक उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया है। मगर इस दौरान शाहरुख ने अपने परिवार के साथ काफी अच्छा टाइम स्पेंड किया है। 
1575963551 64433662 456911724865602 6165538349013132804 n
खबर यह भी है कि शाहरुख खान की अगली फिल्म डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके  के साथ होगी। इसके अलावा एक और फिल्म शाहरुख खान प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसका नाम बॉब बिस्वास है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।