शाहरुख खान के वायरल वीडियो पर सचिन तेंदुलकर का 'स्टेट ड्राइव' कमेंट, और मिला इनविटेशन ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरुख खान के वायरल वीडियो पर सचिन तेंदुलकर का ‘स्टेट ड्राइव’ कमेंट, और मिला इनविटेशन !

सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में हिंदी फिल्म उद्योग में अपने 27 साल पूरे कर लिए हैं।

सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में हिंदी फिल्म उद्योग में अपने 27 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शाहरुख को बेहद ही अनोखे फिल्मी अंदाज में बधाई दी है। 

शाहरुख द्वारा 25 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो पर सचिन ने शनिवार को ट्वीट किया, “प्रिय बाजीगर, डोंट ‘चक’ दे हेलमेट। ‘जब तक है जान’ तब तक बाइक पर इसका इस्तेमाल करें। 27 साल पूरे होने पर बधाई! जल्द ही मुलाकात होगी मेरे दोस्त।”
1561880630 2
शाहरुख ने फिर इसके जवाब में सचिन को लिखा, “मेरे दोस्त, हेलमेट पहनकर, ऑन ड्राइव..ऑफ ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव करना आपसे बेहतर कौन सिखा सकता है! अपने नाती-पोते को बताऊंगा कि मुझे ‘ड्राइविंग’ की सीख स्वयं महान सचिन से मिली है। फिश करी पर जल्द ही आपसे मुलाकात होगी। आपका शुक्रिया।”
1561880641 3
इस वीडियो में शाहरुख ने अपनी पहली फिल्म ‘दीवाना’ के अपने एंट्री सीन को रीक्रिएट किया है। आपको बात दें सचिन और शाहरुख़ के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है और अक्सर उन्हें सोशल मीडिया पर एक दुसरे की तारीफ करते भी देखा गया है। 
1561880684 35617097 1568680919904957 8713171604747583488 n
शाहरुख ने कहा, “यह एक संयोग है कि एक मोटरसाइकिल कंपनी के मेरे दोस्तों ने 27 साल पहले ‘दीवाना’ में किए स्टंट्स को आजमाने के लिए मुझे दो मोटरसाइकिलें भेजी थीं। मैं ऐसा करने जा रहा हूं, लेकिन इस बार यह थोड़ा अलहदा है। मैं यकीनन हेलमेट पहनूंगा। बाइक चलाते वक्त हमेशा हेलमेट पहनें।”
1561880692 54447089 157697261902036 2805372222175351836 n
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो शाहरुख़ ने अपनी पिछली रिलीज़ फिल्म जीरो के बाद कोई मूवी नहीं की है पर वो डिज्नी की एनीमेशन फिल्म ‘ द लायन किंग’ में डबिंग करते नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके बेटे आर्यन खान ने भी लीड किरदार के लिए डबिंग की है।  
1561880803 mafasa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।