शाहरुख खान पठान के बाद एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म जवान से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। पठान के बाद किंग खान की जवान को लेकर भी दर्शकों के बीच नेक्स्ट लेवल क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर को तो लोगों का प्यार मिल ही रहा है, वहीं जवान के ट्रैक सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ ने भी इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है।
जवान से जुड़ी हर खबर पर लोगों की नजरें बनी हुई है और इसी को देखते हुए मेकर्स ने भी फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज कर दिया है। गाने के आते ही ये लोगों की जुबान पर भी चढ़ा चुका है और साथ ही किंग खान के डांस मूव्स ने तो लोगों को अपना दीवाना ही बना लिया है। आम जनता ही नहीं बल्कि मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी शाहरुख के डांस स्टेप के मुरीद हो गए हैं।
बता दें कि मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन ट्विटर पर कोई ना कोई वायरल वीडियो शेयर करते रहते है जिस पर लोग जमकर रिएक्शन भी देते हैं। वहीं, इस बार आनंद महिंद्रा ने शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
This hero is 57 years old?? Clearly his ageing process defies gravitational forces! He’s 10X as alive as most people. #ZindaBanda ho to aisa…
pic.twitter.com/3Qaa2iC30U— anand mahindra (@anandmahindra) August 1, 2023
आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ‘जिंदा बंदा’ गाने का वीडियो शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने लिखा है, ’57 साल का हैं ये हीरो? साफ है उनकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया गुरुत्वाकर्षण शक्तियों को चुनौती दे रही है। वो अधिकांश लोगों से 10 गुना अधिक जीवंत है। जिंदा बंदा हो तो ऐसा’। इस पोस्ट को 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।
आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘ये VFX का कमाल है सर’। एक दूसरे यूजर ने लिखा,’ इस फिल्म में 4 स्कॉर्पियो उड़ा दी सर ट्रेलर में, कहीं बॉयकॉट तो नहीं करोगे आप।’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘शाहरुख की तो बात ही अलग है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान। वीएफएक्स इफेक्ट्स को आपने सच मान लिया? कहीं आपकी गाड़िया भी स्पेशल इफेक्ट्स से तो नहीं बनी? पीएस – कितनी कार्स बुक की है शाहरुख ने मूवी प्रमोशन के लिए?’