SRK के 'जिंदा बंदा' गाने पर Anand Mahindra का ट्वीट हुआ वायरल, यूजर्स बोले- 'ये VFX का कमाल है सर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SRK के ‘जिंदा बंदा’ गाने पर Anand Mahindra का ट्वीट हुआ वायरल, यूजर्स बोले- ‘ये VFX का कमाल है सर’

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के बाद अब ‘जवान’ को लेकर फैंस के बीच एक जबरदस्त क्रेज देखने

शाहरुख खान पठान के बाद एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म जवान से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। पठान के बाद किंग खान की जवान को लेकर भी दर्शकों के बीच नेक्स्ट लेवल क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर को तो लोगों का प्यार मिल ही रहा है, वहीं जवान के ट्रैक सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ ने भी इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है।
1690977022 when shah rukh khan scared the sht out out a reporter jokingly threatened to kill him over questions on his smoking habits 01
जवान से जुड़ी हर खबर पर लोगों की नजरें बनी हुई है और इसी को देखते हुए मेकर्स ने भी फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज कर दिया है। गाने के आते ही ये लोगों की जुबान पर भी चढ़ा चुका है और साथ ही किंग खान के डांस मूव्स ने तो लोगों को अपना दीवाना ही बना लिया है। आम जनता ही नहीं बल्कि मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी शाहरुख के डांस स्टेप के मुरीद हो गए हैं।
1690976981 d771aa98 4e74 11eb a590 57d88199e656 1611398188987 1611398200278 1643115641688
बता दें कि मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो आए दिन ट्विटर पर कोई ना कोई वायरल वीडियो शेयर करते रहते है जिस पर लोग जमकर रिएक्शन भी देते हैं। वहीं, इस बार आनंद महिंद्रा ने शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांधते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ‘जिंदा बंदा’ गाने का वीडियो शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने लिखा है, ’57 साल का हैं ये हीरो? साफ है उनकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया गुरुत्वाकर्षण शक्तियों को चुनौती दे रही है। वो अधिकांश लोगों से 10 गुना अधिक जीवंत है। जिंदा बंदा हो तो ऐसा’। इस पोस्ट को 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।
1690976839 screenshot 1
1690976843 screenshot 2
1690976847 screenshot 3
1690976852 screenshot 4
आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘ये VFX का कमाल है सर’। एक दूसरे यूजर ने लिखा,’ इस फिल्म में 4 स्कॉर्पियो उड़ा दी सर ट्रेलर में, कहीं बॉयकॉट तो नहीं करोगे आप।’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘शाहरुख की तो बात ही अलग है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान। वीएफएक्स इफेक्ट्स को आपने सच मान लिया? कहीं आपकी गाड़िया भी स्पेशल इफेक्ट्स से तो नहीं बनी? पीएस – कितनी कार्स बुक की है शाहरुख ने मूवी प्रमोशन के लिए?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।