बॉलीवुड के किंग
खान यानि शाहरूख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी
को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरूख खान का जबरजस्त एक्शन अवतार देखने को
मिलने वाला है, जिसे देखने का फैंस भी बेस्रबी से इंतजार कर रहे है, लेकिन शाहरूख
खान की मानें तो, शायद आने वाले कुछ सालों में उन्हें और भी जबरजस्त एक्शन करते
बड़े पर्दे पर देखा जा सकता है।
शाहरूख खान को
इंडस्ट्री का सिर्फ किंग खान ही नहीं बल्कि किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है क्योंकि
अपने करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘डीडीएलजे’, ‘कुछ कुछ होता है’,
‘मोहब्बतें’, ‘जब तक है जान’, ‘वीर जारा’ जैसी फिल्मों का
नाम शुमार है, लेकिन अब शाहरूख खान की इच्छा कुछ सालों तक तो सिर्फ एक्शन फिल्में
करने की है।
इस बात को खुद
उन्होंने स्वीकार किया है। शाहरूख खान का तो यहां तक कहना है कि वो मिशन इम्पॉसिबल
जैसी फिल्में करना चाहते हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा
कि वो अभी 57 साल के हैं और
अगले 10 सालों तक सिर्फ एक्शन
फिल्में करना चाहते है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘पठान’ के पहले तक उनको
एक्शन फिल्मों के लिए कंसीडर नहीं किया जाता था लेकिन अब उनका पूरा ध्यान एक्शन
फिल्में करने पर है।
शाहरूख खान ने अब
तक कई रोमांटिक, सोशल ड्रामा फिल्मों और ग्रे शेड वाली फिल्मों में काम किया है। इसके
साथ ही शाहरुख खान ने अपने करियर में ‘डॉन’ और ‘रईस’ जैसी क्राइम थ्रिलर फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का
दिल जीता,लेकिन उन्हें किसी फुली एक्शन मूवी में नहीं देखा गया। लेकिन 25 जनवरी को
रिलीज हो रही ‘पठान’ के जरिए अब शाहरूख खान फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे है।
शाहरुख की मच अवेटेड
फिल्म ‘पठान’ में उनके अलावा जॉन
अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है। ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद के
निर्देशन में बनी है। इसके साथ ही शाहरूख खान ने अपनी फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग पूरी
कर ली है, जिसके बाद उन्होंने मक्का जाकर उमराह भी किया। मक्का से शाहरूख खान की उमराह
करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही थी।