बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट जोड़ी है काजोल और शाहरुख खान की जिन्हे दर्शक सालों से पसंद करते आ रहे हैं। ये दोनों अब तक न जाने साथ में कितनी हिट फिल्मे दे चुके हैं। जब भी काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी स्क्रीन पर नज़र आती है तो फैंस की दिवाली हो जाती है। सालों से इनका रिश्ता ऑनस्क्रीन और ऑफ स्क्रीन देखने को मिल रहा है। पर्दे पर तो ये दोनों साथ में मस्ती करते नज़र आते ही हैं इसके अलावा रियल लाइफ में भी इनका बांड काफी स्ट्रांग है।
काजोल और शाहरुख खान असल ज़िन्दगी में भी काफी अच्छे दोस्त हैं। मगर, अब काजोल ने शाहरुख खान को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसके बाद इस जोड़ी के फैंस सोच में पड़ जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सालों की गहरी दोस्त के बाद भी काजोल कभी भी उन्हें हर दिन मैसेज करने की कोशिश नहीं करतीं। अब काजोल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर उन्होंने कभी आधी रात को शाहरुख खान को फोन किया तो वो उनकी कॉल का जवाब देंगे। लेकिन एक्ट्रेस उन्हें कभी भी ‘गुड मॉर्निंग’ मैसेज नहीं भेजती, क्योंकि उन्हें एक्टर की रिजेक्शन का डर है।
इतना ही नहीं काजोल ने मजाक में ये भी कहा कि अगर उन्होंने कभी उन्हें ऐसे मैसेज भेजने की कोशिश की तो शाहरुख उन्हें ‘कांटे से मार देंगे’। एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हम बहुत, बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं इस फैक्ट के बारे में जानती हूं कि अगर मुझे कभी भी सुबह 3 बजे उसे फोन करना होता, तो वो मेरा फोन उठाता और वो जानता है कि मैं भी ऐसा ही करुँगी। लेकिन नहीं, मैं उसे हर दिन ‘गुड मॉर्निंग डिअर’ मैसेज नहीं भेजती और न ही उसे फूलों की तस्वीर भेजती हूं। मुझे लगता है कि अगर मैंने कभी ऐसा करने की कोशिश की तो वो मुझपर एक कांटे से अच्छे से वार कर देगा।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें, काजोल और शाहरुख ने 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’, 1995 में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिर ‘करण अर्जुन’ में साथ काम किया था। इसके अलावा कभी ख़ुशी कभी गम में भी इस जोड़ों को फैंस ने काफी पसंद किया। वहीं, ‘माई नेम इज खान’ और फिल्म ‘दिलवाले’ में भी इनकी केमिस्ट्री फैंस को देखने का मौका मिला था।
वहीं, बात अगर काजोल के वर्कफ्रंट की करें तो इन दिनों वो अपनी वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ भी अब रिलीज को तैयार है। ये फिल्म सितंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।