दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने किंग खान के साथ शुरू की इस एक्शन फिल्म की शूटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा ने किंग खान के साथ शुरू की इस एक्शन फिल्म की शूटिंग

इन दिनों सान्या मल्होत्रा का काफी बिजी शेड्यूल चल रहा है। अभी मध्य प्रदेश में मोंगा की फिल्म

आमिर खान की फिल्म दंगलमें उनकी छोटी बेटी बबीता की किरदार निभाने
वाली
सान्या मल्होत्रा
ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री
में अपनी जगह बना ली है। वह आए दिन नए-नए प्रोजेक्ट साइन कर रही हैं। पिछले दिनों
वह
लव हॉस्टलमें नजर आई थीं। 

1650691612 278461708 348438637257525 3569787397479574147 n

इन सबके बीच, ऐसी अफवाहें हैं
कि वह एटली की अगली फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करेंगी। खैर
, इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबरों के मुताबिक हाल ही में अभिनेत्री
ने किंग खान के साथ एक हाई-ऑक्टेन स्टंट सीक्वेंस की शूटिंग की।

1650691928 53482480 1922380921224714 4556301230912269312 n

इन दिनों सान्या मल्होत्रा का काफी बिजी शेड्यूल चल रहा है। वह गुनीत मोंगा की
फिल्म और एटली की मूवी में शाहरुख खान के साथ नजर आने वाली हैं। अभी मध्य प्रदेश
में मोंगा की फिल्म का एक हिस्सा पूरा करने के बाद अभिनेत्री जाहिर तौर पर मुंबई
लौट आई और अगले दिन उन्होंने एटली की मूवी की शूटिंग शुरू कर दी।

1650691639 2e599dc13d191a6dda5884f9cd8d4c45

फिल्म के निर्देशक एटली ने हफ्ते भर के लिए हाई-ऑक्टेन स्टंट तैयार किए थे।
हालांकि सान्या ने इससे पहले कभी एक्शन सीन नहीं किए है लेकिन उन्होंने इस फिल्म
के लिए बंदूक चलाने के बेसिक तरीके सीख लिए हैं। जिससे उन्हें बंदूक चलाने में
ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। जिससे उन्हें बंदूक चलाने में ज्यादा
दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

1650691654 274970010 670457444100634 2129467159677697128 n

एटली की इस अपकमिंग फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और सान्या मल्होत्रा दोनों
को ही फैंस हाई-इंटेंसिटी स्टंट सीन करते देखने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू
करने से पहले चार से पांच दिनों के लिए गन ट्रेनिंग सीखनी जरुरी होती है लेकिन
अपने बिजी शेड्यूल के चलते एक्ट्रेस ऐसा नहीं कर पाई
, इसलिए कैमरे के सामने बंदूक के साथ सीन करने से पहले
उन्होंने कुछ घंटों तक काफी प्रैक्टिस की।

1650691819 fd pzj3wyakgu 5

एटली की फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रिया मणि, योगी बाबू और
सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार देखने को मिलने वाले हैं। फिल्म को लेकर अभी ऑफिशियल
अनाउंसमेंट का इंतजार है। जबकि फिल्म के एक्शन सीन्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 

1650691667 277255603 1336401340212320 2294093171831035118 n

शाहरुख खान बैक-टू-बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं।
वो आमिर खान की
लाल सिंह चड्ढा
में भी कैमियो में नजर आएंगे। इसके अलावा को
तापसी पन्नू के साथ राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं। इसके अलावा को फिल्म पठान में भी नजर आने वाले हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।