Tiger Vs Pathaan के लिए फीस नहीं लेंगे SRK और Salman Khan, वजह सुनकर खुला रह जाएंगा मुंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Tiger vs Pathaan के लिए फीस नहीं लेंगे SRK और Salman Khan, वजह सुनकर खुला रह जाएंगा मुंह

किंग खान स्टारर पठान तो हिंदी सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बन गई। ऐसे में अब अपने

शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान का जादू दुनियाभर में देखने को मिला। पठान की वर्ल्डवाइड सक्सेस के बाद से यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स लगातार चर्चा में बना हुआ है। यशराज फिल्म्स ने पठान से पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर जैसी धमाकेदार स्पाई यूनिवर्स फिल्में बनाई है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।
किंग खान स्टारर पठान तो हिंदी सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्म बन गई। ऐसे में अब अपने इस स्पाई यूनिवर्स को नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हुए यशराज फिल्म्स ने टाइगर वर्सेस पठान लाने की तैयारी शुरू कर दी है। टाइगर वर्सेस पठान में सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी को साथ में बड़े पर्दे पर लाने की प्लॉनिंग चल रही है।
1681196393 shah rukh khan salman khan
करण-अर्जुन से लेकर जब-जब सलमान और शाहरुख एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर आए हैं। जब-जब बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश हुई है। इसी बीच अब सलमान-शाहरुख स्टारर टाइगर वर्सेस पठान के बजट स्ट्रक्चर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर वर्सेस पठान के लिए शाहरुख और सलमान के साथ प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने भी प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल के साथ जाने का फ़ैसला किया है। 
1681196575 untitled project
वैसे तो ये कोई नई बात नहीं है अब ज्यादातर स्टार्स अब फीस लेने की बजाय प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल को चुनते हैं। मगर पठान की बॉक्स ऑफस सफलता को देखते हुए ये कहना भी गलत नहीं होगा कि टाइगर वर्सेस पठान भी कमाई के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म के मुनाफे से दोनों सुपरस्टार्स को 40 फीसदी हिस्सा मिलेगा।
1681196407 shahrukh khan and salman khan bigg boss 12 1200
खबर है कि “शाहरुख और सलमान को फिल्म के मुनाफे का 40 फीसदी हिस्सा मिलेगा जबकि  यशराज फिल्म्स को सिर्फ 20% प्रॉफिट शेयर मिलेगा। 20% बहुत कम लग सकता है, लेकिन ये अभी भी मुनाफ़े के अनुमानित आकार को देखते हुए बहुत ज्यादा प्रॉफिट होगा। सलमान और शाहरुख की फैन फॉलोइंग के मुताबिक फिल्म अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित होने वाली है।
1681196421 pathaan salman 1675662258234 1675662273296 1675662273296
आखिरकार,  सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म पठान ने दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, वो भी सिर्फ सिनेमाघरों से। पठान में सलमान खान ने कैमियो रोल किया था जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा हुई थी। ऐसे में टाइगर वर्सेस पठान में तो दोनों सितारे साथ में एक्शन करते नजर आएंगे। इसका मतलब साफ है कि टाइगर वर्सेस पठान रिकॉर्ड तोड़ फिल्म साबित होगी और इस फिल्म का मुनाफा भी उतना ही बड़ा होगा।
1681196435 unnamed
शाहरुख और सलमान खान की इस मच-अवेटेड फिल्म को लेकर फैंस के बीच अभी से क्रेज बना हुआ है। वहीं इसी बीच खबर सामने आई है कि इस फिल्म का लेवल बढ़ाने के लिए फिल्म मेकर ने हॉलीवुड एक्टर जेसन मोमोआ को अप्रोच किया है जो फिल्म में खतरनाक विलेन के रोल में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इन खबरों की फिल्म मेकर्स की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।