आर्यन बॉलीवुड के पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं। आर्यन के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर काफी वक्त से खबरें हैं। लेकिन कभी कुछ कन्फर्म नहीं हो पाया। अब जो एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई है, उसके अनुसार आर्यन अपने पापा शाहरुख के साथ एक फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म का नाम है ‘द लायन किंग’।
सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन ने रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अपने क्रिकेट जर्सी को ‘द लायन किंग’ का ट्विस्ट दिया। फाइर्स डे के मौके पर शाहरुख ने अपने बेटे आर्यन के साथ वाली एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें दोनों नीले रंग के क्रिकेट की जर्सी पहने कैमरे की ओर पीठ दिखाए खड़े हैं।
शाहरुख के जर्सी के पीछे ‘मुफासा’ और आर्यन की जर्सी पर ‘सिम्बा’ लिखा हुआ है। साल 1994 में सबसे पहले रिलीज हुई एनिमेशन फिल्म के ये दो मशहूर किरदार हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा : फादर्स डे के जोश के साथ मैच के लिए तैयार हैं। गो इंडिया गो!
कुछ दिन पहले शाहरुख और आर्यन को मुंबई में एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर नजर आए थे। शाहरुख की वाइफ गौरी भी एक दिन डबिंग सेशन के लिए पहुंची थी। इससे माना जा रहा है कि शाहरुख और आर्यन हॉलिवुड मूवी ‘द लॉयन किंग’ के लिए डबिंग कर रहे हैं।
द लायन किंग के इस एनिमेशन संस्करण में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और ये कहानी है जंगल के राजा मुफासा और उसके बेटे सिम्बा की जिसमे शाहरुख़ खान ने आवाज दी है मुसाफा के किरदार को और सिम्बा को आवाज दे रहे है आर्यन खान।
आपको बता दें साल 1994 में पहले बार द लॉयन किंग फिल्म रिलीज़ हुई थी और अब 25 साल बाद डिज्नी इसे एक नए अंदाज में दर्शकों के आगे पेश करने जा रहा है। अब ये एक एनीमेशन फिल्म के रूप में रिलीज़ होगी।
फिल्म की कहानी मुफासा नाम के एक शेर और उसके बेटे सिम्बा की है। मुसाफा अपने बेटे सिम्बा को एक बेहतर राजा बनाने के जिंदगी की कड़वी हकीकत समझाता है। सिम्बा पहले पिता की सीख नहीं समझ पाता पर जब उसे अक्ल आती है तो वह जंगल लौट कर राजा बनता है।
कुछ माह पूर्व खबरें आई थीं, जिनमें कहा गया कि आर्यन, करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘तख्त’ से डेब्यू करेंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।