Shah Rukh Khan से पहले बॉलीवुड के ये सितारे कर चुके हैं उमराह और हज, देखिए लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shah Rukh Khan से पहले बॉलीवुड के ये सितारे कर चुके हैं उमराह और हज, देखिए लिस्ट

वैसे शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे हैं, जो मक्का और मदीना के इस पाक स्थल

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी के  सऊदी अरब शेड्यूल के खत्म किया है। वहीं अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद किंग खान ने उमराह के लिए मक्का पहुंच गए जहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में सुपरस्टार सफेद कलर की चादर ओढे दिखाई दे रहे हैं उनके आस-पास काफी सारे लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं।
1670048986 317499156 192555109962654 3907780038195284238 n
मक्का से सुपरस्टार की तस्वीरें सामने आने के बाद अचानक से अभिनेता का नाम ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा था। वहीं उनकी इन तस्वीरों पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे थे।  वैसे शाहरुख खान के अलावा  बॉलीवुड के कई सितारे हैं, जो मक्का और मदीना के इस पाक स्थल पर जाकर उमराह और हज कर चुके हैं। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। आज हम उन्हीं स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
आमिर खान
1670049008 dd
शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान भी मक्का जा चुके हैं। बता दें कि आमिर ने अपनी मां जीनत हुसैन को उमरा करवाया था। साल 2012 में एक्टर अपनी मां के साथ मक्का गए थे जहां से उनकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी मां से वादा किया था कि वह उन्हें इस पवित्र स्थल पर अपने साथ ले जाएंगे और उमरा करवाएंगे। 
अली फजल
1670049025 w
मिर्जापुर और फुकरे फेम अली फजल भी इसी साल उमराह पूरा किया है। जहां से एक्टर ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया था जिमसे में उन्होंने बताया था कि ये उन्होंने अपनी मां और नाना के लिए किया है जिसका वो लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि अली अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘कंधार’ की शूटिंग के लिए सऊदी अरब पहुंचे हुए थे, जहां उन्हें इस पाक स्थल पर जाने का मौका मिला।
गौहर खान
1670049037 untitled
फेमस मॉडल और एक्ट्रेस गौहर खान अपने निकाह के कुछ दिनों बाद ही अपने पति जैद दरबार के साथ मक्का में उमराह पूरा किया था। मक्का से अदाकारा ने अपने चाहने वालों के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की थी। अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था कि  ‘अपने पति के साथ उमराह करने का मेरा सपना सच हो गया। यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है।’
सना खान
1670049252 d
फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ मशहूर एक्ट्रेस सना खान ने मौलाना मुफ्ती सैयद से निकाह कर लिया था। अपने निकाह के बाद सना और सैयद ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान मक्का गईं और हज का सफर पूरा किया था।  जहां से सना ने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की थी। उनकी तस्वीरें पर लोगों ने दिल खोलकर अपना प्यार भी लुटाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।