शाहरूख, कैटरीना और अनुष्का ने उठाया रिक्शे की सवारी का आन्नद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहरूख, कैटरीना और अनुष्का ने उठाया रिक्शे की सवारी का आन्नद

NULL

मुंबई :  बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने आगामी फिल्म ‘जीरो’ के सेट पर सह-कलाकार अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ रिक्शे की सवारी का आनंद लिया। शाहरुख खान ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक फोटो अपलोड की, जिसमें वह रिक्शा चलाते हुए दिख रहे हैं और अनुष्का शर्मा और कैट्रीना कैफ पीछे बैठी हैं। इस दौरान वे खुश नजर आ रहे थे।

Riksha1

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर लिखा, ”बेबकूफी वाले विचारों से ही सबसे अच्छी यादें आती हैं। लड़कियां मुझे ‘जीरो’ नामक एक यात्रा पर ले जा रही हैं।” तीनों फिल्म कलाकार इस समय फिल्मकार आनंद एल राय की आगामी फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग कर रहे हैं।

Riksha2

फिल्म के ट्रीजर में दिखाया गया है कि शाहरुख ने एक बौने का किरदार निभाया है, जो बॉलीवुड का प्रशंसक है। ‘रेड चिली इंटरटेनमेंट’ और ‘कलर यलो प्रोडक्शन’ द्वारा संयुक्त रूप से बनाई जा रही इस फिल्म की निर्देशक गौरी खान हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

बता दें इससे पहले शाहरुख, इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में नजर आये थे. फिल्‍म में उनके आपोजिट अनुष्‍का शर्मा थीं. लेकिन फिल्‍म दर्शकों और क्रिकेट को कुछ खास पसंद नहीं आई. अब फैंस को शाहरुख की इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं.

 

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।