वीडियो : जब IIFA Awards के स्टेज पर शाहरुख़ खान ने फोड़ दी थी आयुष्मान खुराना के सिर पर बोतल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वीडियो : जब IIFA Awards के स्टेज पर शाहरुख़ खान ने फोड़ दी थी आयुष्मान खुराना के सिर पर बोतल

हाल ही में आयुष्मान खुराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इस समय बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का दूसरा नाम बन गए है। हाल ही में आयुष्मान की फिल्म बाला ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है और ये फिल्म आयुष्मान के करियर की लगातार सातवीं हिट है। आयुष्मान आज स्टार बन चुके है पर जब वो न्यूकमर थे तब उनकी भी काफी टांग खींची जाती थी। 
1574334654 11
हाल ही में आयुष्मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयुष्मान के सीनियर शाहरुख़ खान और शाहिद कपूर उनकी जमकर खिंचाई करते दिखाई दे रहे है।
1574334660 12
जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में शाहरुख़ और शाहिद ना सिर्फ आयुष्मान की एक्टिंग स्किल का मजाक उड़ाते नजर आ रहे है, वहीं वीडियो के आखिर में शाहरुख़ खान आयुष्मान के सिर पर बोतल फोड़ते भी दिखाई दिए।  
1574334668 13
 ये वीडियो बीते कुछ साल पहले के इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड्स सेरेमनी का है।  इस अवार्ड नाईट में शाहरुख़ और शाहिद शो को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। होस्टिंग के दौरान दोनों इंडस्ट्री के न्यूकमर आर्टिस्टों के बारे में बात करते हुए दिखाई देते है। 
1574334689 14
इसके बाद शाहरुख़ खान और शाहिद कपूर ‘खूसपूस न्यूकमर केटेगरी’ में टेस्ट के लिए आयुष्मान खुराना को मंच पर बुलाते है। आयुष्मान उस समय अपनी पहली हिट विक्की डोनर के बाद स्टार बने थे। 
1574334701 15
मंच पर बुलाने के बाद शाहिद और शाहरुख़ खान आयुष्मान की सिंगिंग, डांसिंग और शराबी की एक्टिंग का टेस्ट लेते है। इस दौरान सेरेमनी में मौजूद गेस्ट भी खूब हंसते हुए नजर आते है कि जभी शाहरुख़ आयुष्मान के सिर पर बोतल फोड़ देते है। शाहरुख़ के इस मजाक से वहां मौजूद हर मेहमान हैरान रह जाता है। 
1574334709 16
हालांकि ये वीडियो पूरी तरह अवार्ड नाईट के लिए स्क्रिप्टिड था पर वीडियो वायरल होने के बाद आयुष्मान के फैंस ने शाहरुख़ खान के मजाक पर नाराजगी जताते है कहा कि एक न्यूकमर के साथ इस तरह का मजाक सही नहीं है। देखिये  शाहिद और शाहरुख़ के साथ आयुष्मान का ये वायरल वीडियो :



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।