पिछले समय से अब तक कई ऐसे कलाकार सामने आये है जिन्होंने खुलकर अपनी आर्थिक तंगी की बात दुनिया के सामने रखी है। कई फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रही शगुफ्ता अली का हाल भी, कोरोना में खराब हो गया है। 36 सालों से फिल्म और टीवी जगत में काम कर रहीं शगुफ्ता ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया। उन्होंने 20 से ज़्यादा शोज किए, जिसमें बेपनाह और एक वीर की अरदास वीरा जैसे शो शामिल हैं।
लेकिन अब शगुफ्ता अली के पास काम नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना में लॉकडाउन लगने की वजह से उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा। उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है और उनके पास अपना इलाज करवाने तक के पैसे नहीं हैं। मीडिया से बातचीत में शगुफ्ता अली ने अपने दर्द को बयां किया। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैंने अपने जीवन में शुरुआत से ही काफी कष्ट झेला है और आज मैं कई बीमारियों से लड़कर खड़ी हूं।
आज मैं चौवन साल की हूं और मेरी तबियत बिगड़ती जा रही है। शुगर की वजह से मेरे पैरों पर बहुत बुरा असर पड़ा है। मानसिक तनाव की वजह से मेरा शुगर लेवल बढ़ गया है। अब मेरी आंखो पर असर पड़ रहा है और मुझे इसका इलाज भी करवाना है।’ उन्होंने आगे कहा ‘पिछले चार साल से मुझे कोई काम नहीं मिला है और मेरी आर्थिक स्थिति ज़्यादा खराब हो गई है।’ शगुफ्ता अली ने बताया कि उनके पास कई ऑफर आए जो हाथ लगते- लगते रह गए। उन्होंने एक फिल्म की लेकिन वो भी पूरी नहीं हुई।
ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शगुफ्ता अली ने कैंसर जैसी बीमारी से जंग जीती हैं। उन्हें तीसरी स्टेज का कैंसर था। उन्होने कहा, ‘मैं पिछले 20 साल से बीमार हूं। उस वक्त मैं जवान थी तो बीमारी झेल लेती थी। मैंने तीसरे चरण के कैंसर से जंग जीती है। मैंने अपने खास दोस्तों के अलावा इस बारे में किसी को भी नहीं बताया था।’
आपको बता दे, शगुफ्ता अली अपने काम के लिए हमेशा समर्पित रही हैं। कैंसर के इलाज के 17 दिन बाद ही शगुफ्ता अपने काम पर लौट आईं थीं। उन्होंने कहा, ‘उस वक्त मेरे पास ढ़ेर सारा काम था और मुझे अपनी जिम्मेदारियों का पूरा एहसास था।’ उन्होंने बताया कि उन्हें चोट भी लग गई थी। शगुफ्ता अली ने कहा, ‘मेरा एक्सीडेंट हो गया था और मेरा पैर टूट गया था। जब मैं अपने पिता से मिलने के लिए जा रही थी तो उस दौरान मेरा एक्सीडेंट हो गया था और मेरी हड्डी दो भाग में बंट गई थी।’ शगुफ्ता अली ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी के इस सफर में कई चुनौतियां देखी, लेकिन वो उनसे कभी नहीं डरीं।