तुनिशा शर्मा आत्महत्या मामले में शीजान खान का नाम सामने आने के बाद ये केस काफी चर्चाओं में आ गया था। साथ ही एक्टर इतने बड़े इलज़ाम के बाद बड़ी मुसीबत में फंस गए थे। जेल के कई दिन काटने के बाद आखिरकार एक्टर और उनके परिवार को सबर का फल मिल ही गया। अब ऐसा लगता है कि कई बड़े झटको के बाद आखिरकार शीजान खान और उनके परिवार की ज़िन्दगी एक बार फिर पटरी पर आ गई है।
खबरों की मानें तो शीजान खान की ज़िन्दगी में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। जल्द ही इस पूरी फैमिली को जश्न मानाने का मौका मिलेगा। दरअसल, अब खबर आई है कि शीजान खान की बहन शफक नाज जल्द ही सगाई करने वाली हैं।
गॉसिप गलियारों में ऐसी खबरें उड़ रही हैं कि शीजान की बहन यानी एक्ट्रेस शफक नाज इस महीने के आखिर में सगाई कर लेंगी। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि जिस शख्स से शफक की एंगेजमेंट होने वाली है वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता।
मगर फिलहाल एंगेजमेंट की तारीख और जगह फाइनल नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी पूरा परिवार बहुत सतर्क है। अभी वो इसे मीडिया के सामने नहीं आने देना चाहते। खबर तो ये भी है फलक ढाई साल से इस शख्स को डेट कर रही हैं और ये लड़का ओमान का बिजनेसमैन है।
ये एक अरेंज-टर्न- लव मैरिज है, वहीं इस खबर पर एक्ट्रेस ने कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। अब देखना होगा कब और किसके साथ एक्ट्रेस शफक नाज अपने नए जीवन की शुरुवात करती हैं।