टीवी की संस्कारी भाभी Shubhangi Atre असल जिंदगी में दिखती हैं काफी हॉट और ग्लैमरस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी की संस्कारी भाभी Shubhangi Atre असल जिंदगी में दिखती हैं काफी हॉट और ग्लैमरस

बॉलीवुड की तरह टीवी इंडस्ट्री भी आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। वह टीवी स्टार्स भी

बॉलीवुड की तरह टीवी इंडस्ट्री भी आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। वह टीवी स्टार्स भी आज दुनिया भर में मशहूर हो गए हैं। यदि बात टीवी अभिनेत्रियों की जाए तो इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्री है जो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती है।

244807

टीवी पर काम करने वालों आर्टिस्टों को टीवी के बाद भी अपनी एक लाइफ होती है।टीवी में ऐसे बहुत से सीरियल्स आते हैं। जो कि पारिवारिक होते हैं। खासकर की टीवी की कुछ बहुए जिन्हें इन सीरियल में काफी संस्कारी और सुशील बहु के रूप में आम जनता के सामने पेश किया जाता है। पर असल में यह टीवी की संस्कारी बहुत असल जिंदगी में काफी हॉट जिन्हें देख आप भी हैरान हो जायेंगे।index 1

टीवी की संस्कारी असल जिंदगी में दिखती हैं काफी हॉट और ग्लैमरस

तो आज हम आपको बताने जा रहे है टीवी की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में। अंगूरी भाभी का सबसे फेमस डॉयलोग सही पकड़े हैं सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। आज हम आपको इस सीरियल की अंगूरी भाभी Shubhangi Atre की कुछ बेहद ही हॉट और खूबसूरत तस्वीरें आपको दिखाएंगे।

07767658 fded 4a2a b255 b0ee1ecc032d

एंड टीवी के फेमस शो ” भाभी जी घर पे है ” शो आज सभी का फेवरेट बन चूका है। इस सीरयल की TRP आज अच्छी चल रही है। इस शो के सभी किरदार दर्शको को खासा पसंद है।

AA

शो में अंगूरी भाभी की अदाओ का हर कोई दीवाना बना हुआ है। अंगूरी भाभी Shubhangi Atre को सीरयल में देख कर ज्यादातर लोग ऐसा समझते है कि अंगूरी भाभी असल जीवन मे भी ऐसी ही है लेकिन बता दे की असल में अंगूरी भाभी बेहद हॉट और बोल्ड है।Shubhangi

देखिए शुभांगी की खूबसूरत और हॉट तस्वीरें

1346933439 shubhangi atre poorey post

अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस का नाम Shubhangi Atre है। आपको बता दे शुभांगी असल जीवन मे काफी ग्लैमरस है और अक्सर उन्हें शॉर्ट्स में देखा जा सकता है शुभांगी को सोसल मीडिया पे भी काफी एक्टिव रहती है।

img 20180226 wa000553553031

वह आये दिन अपनी तस्वीरें अपने फैंस के लिए शेयर करते रहती है , जिनमे वह बेहद खूबसूरत लगती है। सुभांगी के इंस्टाग्राम पर लाखों चाहने वाले है जिनको हर दिन इनकी फोटो का इंतजार रहता है।

shubhangi atre 3 20180632078

हाल ही में शो की शूटिंग के लिए सभी लोग गोवा गए थे वही Shubhangi Atre का बोल्ड अवतार सभी को देखने को मिला। उनकी खूबसूरती देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है। वही उनकी अदाए किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है।

Screenshot 1 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।