बॉलीवुड की तरह टीवी इंडस्ट्री भी आज अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। वह टीवी स्टार्स भी आज दुनिया भर में मशहूर हो गए हैं। यदि बात टीवी अभिनेत्रियों की जाए तो इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्री है जो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती है।
टीवी पर काम करने वालों आर्टिस्टों को टीवी के बाद भी अपनी एक लाइफ होती है।टीवी में ऐसे बहुत से सीरियल्स आते हैं। जो कि पारिवारिक होते हैं। खासकर की टीवी की कुछ बहुए जिन्हें इन सीरियल में काफी संस्कारी और सुशील बहु के रूप में आम जनता के सामने पेश किया जाता है। पर असल में यह टीवी की संस्कारी बहुत असल जिंदगी में काफी हॉट जिन्हें देख आप भी हैरान हो जायेंगे।
टीवी की संस्कारी असल जिंदगी में दिखती हैं काफी हॉट और ग्लैमरस
तो आज हम आपको बताने जा रहे है टीवी की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में। अंगूरी भाभी का सबसे फेमस डॉयलोग सही पकड़े हैं सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। आज हम आपको इस सीरियल की अंगूरी भाभी Shubhangi Atre की कुछ बेहद ही हॉट और खूबसूरत तस्वीरें आपको दिखाएंगे।
एंड टीवी के फेमस शो ” भाभी जी घर पे है ” शो आज सभी का फेवरेट बन चूका है। इस सीरयल की TRP आज अच्छी चल रही है। इस शो के सभी किरदार दर्शको को खासा पसंद है।
शो में अंगूरी भाभी की अदाओ का हर कोई दीवाना बना हुआ है। अंगूरी भाभी Shubhangi Atre को सीरयल में देख कर ज्यादातर लोग ऐसा समझते है कि अंगूरी भाभी असल जीवन मे भी ऐसी ही है लेकिन बता दे की असल में अंगूरी भाभी बेहद हॉट और बोल्ड है।
देखिए शुभांगी की खूबसूरत और हॉट तस्वीरें
अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस का नाम Shubhangi Atre है। आपको बता दे शुभांगी असल जीवन मे काफी ग्लैमरस है और अक्सर उन्हें शॉर्ट्स में देखा जा सकता है शुभांगी को सोसल मीडिया पे भी काफी एक्टिव रहती है।
वह आये दिन अपनी तस्वीरें अपने फैंस के लिए शेयर करते रहती है , जिनमे वह बेहद खूबसूरत लगती है। सुभांगी के इंस्टाग्राम पर लाखों चाहने वाले है जिनको हर दिन इनकी फोटो का इंतजार रहता है।
हाल ही में शो की शूटिंग के लिए सभी लोग गोवा गए थे वही Shubhangi Atre का बोल्ड अवतार सभी को देखने को मिला। उनकी खूबसूरती देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है। वही उनकी अदाए किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है।