The Kerala Story के सपोर्ट में उतरीं Shabana Azmi, लाल सिंह चड्ढा का जिक्र कर कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

The Kerala Story के सपोर्ट में उतरीं Shabana Azmi, लाल सिंह चड्ढा का जिक्र कर कह दी ये बात

7 मई को चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई सिनेमाघरों में ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग बंद करने का

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ तमाम विरोध के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धुंधादार कमाई कर रही हैं। इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी बवाल खड़ा हुआ था लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को देखने वालों की तदाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मगर फिर भी देश के कुछ हिस्सों में अभी भी फिल्म का विरोध जारी है।
1683544959 rth
7 मई को चेन्नई समेत तमिलनाडु के कई सिनेमाघरों में ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला लिया गया था। ऐसे में अब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के सपोर्ट में उतर आई है। शबाना अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है और एक बार फिर उन्हें फिल्म का विरोध करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
1683545007 332253229 951660726208350 529242976704112090 n
शबाना आजमी ने ट्विटर पर ‘द केरल स्टोरी’ का समर्थन करते हुए लिखा, ‘जो लोग द केरल स्टोरी को बैन करने की बात करते हैं, वो उतने ही गलत हैं, जितने वो लोग जो ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बैन करना चाहते थे। एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को एक्स्ट्रा कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का अधिकार नहीं है।’
1683545013 screenshot 1
बता दें कि शबाना आजमी से पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत और द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इस फिल्म का सपोर्ट कर चुके हैं। इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी खुद ‘द केरल स्टोरी’ का समर्थन कर चुके हैं। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ये विवादों में आ गई थी। दरअसल ट्रेलर में दावा किया गया था कि केरल की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में वे आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं।
1683545024 o
ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म लगातार विरोध झेल रही है मगर फिल्म को लेकर हो रहे विरोध का असर फिल्म देखने वालों पर बिल्कुल नहीं दिख रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार कमाई कर रही है और फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जिस वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। इससे पहले सच्ची घटना पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स का भी लोगों ने ऐसे ही विरोध किया था।
1683545030 340680395 923848632153417 4160127331970685150 n
पिछले साल 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म को बैन करने की काफी मांग उठी थी। इतना ही नहीं लोगों ने सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट बॉलीवुड’ का ट्रेंड भी शुरु कर दिया था। मगर फिर भी आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।