Ameesha Patel पर फिर लगे संगीन आरोप, धोखाधड़ी के केस में प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भेजा समन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ameesha Patel पर फिर लगे संगीन आरोप, धोखाधड़ी के केस में प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भेजा समन

एक बार फिर एक्ट्रेस ऐसे ही किसी कारण के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। अब अमीषा पटेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल जल्द ही लंबे समय बाद फ़िल्मी पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही  फिल्म गदर 2 में नजर आएंगी। वहीं, इस फिल्म की रिलीज से पहले ही अमीषा विवादों की वजह से चर्चा में आ गई हैं। आपको बता दें, एक्ट्रेस का विवादों से पुराण नाता है। कभी निर्माता के साथ धोखाधड़ी तो कभी अपने माता-पिता के साथ संपत्ति को लेकर उनका विवाद सामने आता रहता है। 
1682421030 333116287 149191288030735 4519505043688081733 n
एक बार फिर एक्ट्रेस ऐसे ही किसी कारण के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। अब अमीषा पटेल को इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने समन भेजा है। दरअसल, IMPPA को अमीषा पटेल के खिलाफ शिकायत मिली थी। अब एक्ट्रेस पर आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी का आरोप लगा है।
1682421022 338226274 970942847616029 8186572118342492550 n
मामला कुछ ऐसा है कि निर्माता हरेश पटेल ने IMPPA को एक चिट्ठी लिखी और दावा किया कि उन्होंने अमीषा पटेल के प्रोडक्शन हाउस ‘देसी मैजिक फिल्म’ को लोन दिया था। साल 2017 में उन्होंने 2.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 65 लाख रुपये दिए थे, लेकिन आजतक उन्हें भुगतान नहीं किया गया। एक्ट्रेस की ओर से पिछले 5 सालों में कई चेक दिए गए लेकिन वो सभी बाउंस हो गए।

अब हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, IMPPA के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने इसे कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर की ओर से चेक बाउंस होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। अशोक पंडित ने कहा, ‘हमने अमीषा पटेल को पहले ही चिट्ठी भेजी थी, जिससे वो ज्वॉइंट डिस्प्यूट कमेंटी के सामने उपस्थित हो सकें।’ 

1682421014 328822005 898050778150339 6537179322243315971 n
हालांकि, जब इस बारे में अमीषा पटेल से कांटेक्ट करने की कोशिश की गई तो कोई जवाब नहीं मिला। बता दें, इससे पहले अमीषा पटेल के खिलाफ निर्माता अजय कुमार सिंह ने चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं रांची सिविल कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ वारंट भी जारी किया था। म्यूजिक मेकिंग के नाम पर एक्ट्रेस ने उनसे ढाई करोड़ रुपये लिए लिए थे ऐसा उन्होंने आरोप लगाया था। 2018 में जब फिल्म रिलीज हुई तो अजय ने पैसे मांगे, लेकिन एक्ट्रेस ने जो चेक दिए गए वो बाउंस हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।