सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रेस Rucha Hasabnis की शादी के बाद हो गयी है ऐसी हालत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की एक्ट्रेस Rucha Hasabnis की शादी के बाद हो गयी है ऐसी हालत

टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं जो अचानक से अपनी पब्लिक लाइफ से गायब हो जाते हैं।

टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारे हैं जो अचानक से अपनी पब्लिक लाइफ से गायब हो जाते हैं। जब यह एक्ट्रेस लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी करते हैं तो उनको पहचान पाना मुश्किल हो जाता है।

आज हम टीवी की ऐसी की एक मशहूर एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं जो अचानक से टीवी इंडस्ट्री से गायब हो चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं टीवी एक्ट्रेस Rucha Hasabnis की। रुचा को आप सब ने सीरियल साथ निभाना साथिया में देख रखा है।

एक्ट्रेस Rucha Hasabnis ने इस शख्स से शादी की है

एक्ट्रेस Rucha Hasabnis ने अब शादी कर ली है और यह अब अपनी शादीशुदा जीवन में काफी खुश हैं। यही वजह है कि वह अब छोटे पर्दे से दूर हो गई हैं। रुचा ने साल 2015 में अपने बचपन के दोस्त राहुल से शादी की है। राहुल औैर रुचा अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं।

Rucha Hasabnis अब नहीं आना चाहती हैं एक्टिंग में

Rucha Hasabnis को अब दोबारा से एक्टिंग की दुनिया में वापस नहीं आना है। खबरों की माने तो रुचा ने शादी से पहले अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए दो महीने पहले ही अपने शो साथिया से ब्रेक ले लिया था।

सीरियल साथिया हो गया है बंद

सीरियल साथिया अब बंद हो गया है। रुचा की शादी में उनके सीरियल के साथी कलाकार विशाल सिंह, देवोलीन भट्टाचार्य, दिया मानेक, स्वाति शाह, भावनी पुरोहित यह सभी शिरकत हुए थे।

खैर कुछ भी हो यह बात अच्छी है कि ऋचा अपने बचपन के दोस्त से शादी करके बहुत खुश है और शादीशुदा जिंदगी को अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।