सीरियल किसर बनकर थके Emraan Hashmi, अब Farhan Akhtar की फिल्म में बनेगें सोल्जर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीरियल किसर बनकर थके Emraan Hashmi, अब Farhan Akhtar की फिल्म में बनेगें सोल्जर

अभिनेता इमरान हाशमी का नाम सुनते ही हर किसी के दिमाग में सीरियल किसर की इमेज आ जाती

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का नाम सुनते ही दिमाग में सीरियल-किसर की इमेज ही
दिमाग में आ जाती है। हालांकि इन दिनों एक्टर अपनी सीरियल-किसर और प्ले बॉय इमेज
से नाता तोड़ने में लगे हुए है। चेहरे में काफी रोमांचक भूमिका निभाने के बाद
इमरान सलमान खान स्टारर टाइगर 3 में एक्शन पैक्ड मूवी करते दिखेंगे वहीं अब चर्चा
है कि इमरान जल्द ही बिग स्क्रीन पर आर्मी यूनिफॉर्म पहने नजर आने वाले हैं।

1658652322 288244249 156033256955466 8980570138334760069 n

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरखान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल
एंटरटेनमेंट के अगले प्रोजेक्ट में इमरान हाशमी को साइन किया गया हैं। मगर
, न तो एक्टर और न ही प्रोडक्शन हाउस ने ऐसी किसी खबर की पुष्टि की है। बताया जा
रहा है कि फिल्म
ग्राउंड जीरोमें इमरान हाशमी को एक आर्मी
ऑफिसर के रोल में दिखने वाले हैं। फिल्म में एक्टर खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम देते
दिखाई देगें।

1658652678 279662205 358353472984056 7382481218942569354 n

इस खबर जहां एक तरफ अभिनेता के फैंस काफी खुश है वहीं दूसरी तरफ उन्हें इस बात
का भी डर है कि क्या इमरान ये रोल अच्छी तरह कर पाएंगे। दरअसल, इमरान ने इससे पहले
कभी ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है। ग्राउंड जीरो के बाकि स्टार कास्ट और क्रू को
लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

1658652517 191959819 4038644496250507 1489353398795827643 n

इसी के साथ खबर है कि मराठी फिल्म निर्माता तेजस विजय इस फिल्म को डायरेक्ट कर
सकते है। जो पहले से ही अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए रकुल प्रीत सिंह के साथ काम कर
रहे हैं। खास बात यह है कि इमरान हाशमी पहली बार फरहान अख्तर के एक्सेल
एंटरटेनमेंट के साथ काम करने वाले है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में
है। जिनमें
सब फर्स्ट क्लास है‘, ‘सेल्फीऔर टाइगर 3का नाम शामिल है। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में उनकी फिल्म सेल्फीहै जिसमें इमरान पहली बार अक्षय कुमार के साथ
स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। सेल्फी अगले साल 24 फरवरी को पर्दे पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।