B Praak ने Diljit Dosanjh को लेकर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट?
Girl in a jacket

“अपना जमीर बेच…” B Praak ने Diljit Dosanjh को लेकर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट?

diljit dosanjh

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों Diljit Dosanjh की फिल्म Sardaar Ji 3 को लेकर जबरदस्त विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir के शामिल होने पर देशभर में नाराजगी देखने को मिल रही है। खासतौर पर तब, जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में कई भारतीय पर्यटकों की जान चली गई थी, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला

इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के कुछ कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन कर दिए थे और पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर भी सख्त पाबंदी लगा दी थी। बावजूद इसके Diljit Dosanjh की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर को लीड रोल में लिया गया है, जिसे लेकर अब दिलजीत को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच पंजाबी सिंगर बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसे दिलजीत से जोड़ा जा रहा है.

b praak diljit dosanjh

दिलजीत दोसांझ पर बैन की मांग

बता दें, FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने हाल ही में एक बयान जारी कर Diljit Dosanjh , फिल्म के प्रोड्यूसर्स और उनके सभी भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर भारत में बैन लगाने की मांग की है। तिवारी का कहना है कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी तरह का काम करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इस विवाद के बाद फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला किया कि ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं होगी और इसे सिर्फ विदेशों में प्रदर्शित किया जाएगा।

बी प्राक पोस्ट वायरल

वहीं पंजाबी सिंगर B Praak का एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गया है, जिसे लोग इस पूरे विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके हैं। फिट्टे मुंह तवाडा।’ हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि यह टिप्पणी Diljit Dosanjh के लिए ही की गई है। फैंस का मानना है कि बी प्राक ने दिलजीत के पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

bpraak

दिलजीत की बढ़ रही मुश्किलें

अब तक Diljit Dosanjh ने इस पूरे विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें देश के प्रति असंवेदनशील और स्वार्थी तक कहा जा रहा है। कई लोग उन्हें गद्दार करार दे रहे हैं। वहीं सिंगर B Praak का यह पोस्ट भी उनके लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है। फिलहाल ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर सिर्फ विदेशों में उपलब्ध है और भारत में इसे ब्लॉक कर दिया गया है। हालांकि, फिल्म का टीजर और गाने भारत में अभी भी देखे जा सकते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दिलजीत दोसांझ इस विवाद पर कब तक चुप रहते हैं या कोई सफाई पेश करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।