बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी अपनी मच-अवेटेड फिल्म सेल्फी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है तभी से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार इमरान और अक्षय एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
बीतों दिनों से बॉलीवुड में रीमेक फिल्में लगातार देखने को मिल रही हैं। अब साल 2023 में भी रीमेक फिल्में दिखने को मिलने वाली हैं। अजय देवगन की ‘भोला’ साउथ की फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है। वहीं कार्तिक आर्यन अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ के हिंदी रीमेक ‘शहजादा’ में नजर आएंगे। इन दोनों फिल्मों के बाद अब अक्षय कुमार और इमरान हाशमी भी जल्द ही मलयालम की सुपरहिट फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ के रीमेक में नजर आएंगे।
मलयालम की सुपरहिट फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ के हिंदी रीमेक का नाम सेल्फी है जिसमें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। वहीं इन दोनों के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं, फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आ गया है जो आते ही चर्चा का विषय भी बन गया है।
अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक्शन-ड्रामा फिल्म सेल्फी का ऑफिशल पोस्टर शेयर किया है। यह फिल्म अगले महीने ही सिनेमाघरों में दस्तक देने आ रही हैं। सामने आए मोशन पोस्टर में अक्षय और इमरान एक दूसरे के आमने-सामने नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन लिखा, ‘फैन्स स्टार को बना सकते हैं तो उसे बिगाड़ भी सकते हैं। जानिए क्या होता है जब एक फैन अपने आइडल के खिलाफ हो जाता है।’
सेल्फी 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस जहां काफी एक्साइटेड हैं। वहीं कुछ लोग फिल्म के मोशन पोस्टर पर फनी कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘फैन मूवी का रीमेक है क्या भाईजी।’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘मलयालम मूवी ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ओह गॉड, एक और रीमेक।’ एक कमेंट आया, ‘जब बोला कि हेरा फेरी 3 करो हिट होगा…नहीं इनको तो पैसे कमाना है…’