सोहेल खान संग तलाक पर बोली सीमा सजदेह, “उस इंसान के लिये परेशान..” - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोहेल खान संग तलाक पर बोली सीमा सजदेह, “उस इंसान के लिये परेशान..”

लेकिन अभी तक सोहेल ने कही भी इस मुद्दे पर बात नहीं की। वहीं, सीमा ने हाल ही

बॉलीवुड एक्ट और डायरेक्टर
सोहेल खान ने हाल ही अपनी पत्नी सीमा सजदेह संग तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी
है। 1998 में दोनों ने शादी रचाई दी थी। 24 साल बाद इनके अलग होने के फैसले से हर
कोई हैरान है। लेकिन अभी तक सोहेल ने कही भी इस मुद्दे पर बात नहीं की। वहीं, सीमा
ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की है। इस दौरान सीमा ने कहा कि मैंने अपने पास
से सारी नेगिटविटी हटा दी है।

Seema Khan, Sohail Khan divorce: Couple files for separation after 24 years  of marriage

सोहेल और सीमा ने कुछ महीने
पहले कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी। दोनों की तलाक की खबरें टॉक ऑफ द टाउन
बनी थी। लोग ये जानने के लिए परेशान है कि आखिर 24 साल के इस रिश्तें में अचानक से
ऐसा क्या हुआ जो दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। वहीं, दोनों ने अभी तक इ
मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब सीमा ने एक मीडिया हाउस से इस मुद्दे पर
बात की है।

1661684766 143088291 320780549330900 8851567102905878234 n

सोहेल संग तलाक पर बात करते हुए सीमा
कहती हैं
, अगर मुझे इस बात को लेकर सोच में डूबना होता, तो
मैं कर ही लेती
ये बहुत डार्क जगह है जिसमें आप आराम से खो सकते हैं, पर
मैंने दूसरी तरफ रहना सही समझा
यही चीज मुझे जिंदगी में आगे बढ़ाती है

1661684801 298567629 1453861715075937 7497564057492717832 n

सीमा आगे कहती है कि, आपके
बच्चे
, फैमिली मेंबर्स, भाई और बहन कोई भी आपको ऐसे नहीं देख
पायेगा
बहन या बेटी को इस तरह नहीं देख सकतेइसलिये आप लगातार उस इंसान के लिये परेशान रहते
हैं
यही वजह है कि मैंने जिंदगी को पॉजिटिव नजरिये
से देखना शुरू कर दिया है
मैंने अपने पास से
सारी निगेटिविटी हटा दी है

1661684845 290450283 2101445576693802 8828187431705551619 n

सीमा कहना है कि अब मैं अपनी लाइफ में उस मुकाम
पर पहुंच गई हूं
, जहां मुझे
किसी चीज की परवाह नहीं है
लोगों को पता है कि
सीमा कौन हैं
उनका परिवार कौन हैमेरे पेरेंट्स, बच्चे, भाई-बहन और आस-पास मौजूद लोग जानते हैं कि वो कौन
हैं
सीमा कहती हैं कि मैं अपने साथ सच्ची रहने
वाली हूं
मेरे पास जीरो फिल्टर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।