सोहेल खान के साथ 22 साल की शादी टूटने पर सीमा सजदेह के दिया जवाब, बोली मुझे लड़कियां पसंद हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोहेल खान के साथ 22 साल की शादी टूटने पर सीमा सजदेह के दिया जवाब, बोली मुझे लड़कियां पसंद हैं

सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने अपने एक स्टेटमेंट से बॉलीवुड गलियारों में खलबली मचा दी

सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने अपने एक स्टेटमेंट से बॉलीवुड गलियारों में खलबली मचा दी है। दरअसल, अब सीमा सजदेह ने अपनी टूटी शादी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और 22 साल बाद ये रिश्ता क्यों टूटा इसका भी जवाब दे दिया है। आपको बता दे, नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का पहला सीजन दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इस शो का दूसरा सीजन भी आ गया है, जिसमें सीमा सजदेह, महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी नजर आ रही हैं। 
1662190891 fabulous lives bollywood wives 2
दूसरा सीजन काफी मजेदार है और इस सीजन में पहले के मुकाबले बोल्डनेस के लेवल को भी बढ़ा दिया गया है। नए सीजन में ये एक्ट्रेसेस कई बड़े खुलासे करने वाली हैं। इसी बीच, शो में इंडियन मैचमेकिंग सीमा तपारिया ने भी एंट्री की, जिनके सामने सोहेल खान की एक्स वाइफ और फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए।    
1662190906 whatsapp image 2022 08 28 at 6.20.21 pm
दरअसल, शो के एक एपिसोड में सीमा तपारिया ने गेस्ट अपीरियंस दिया है। इसी दौरान सीमा तपारिया, सीमा सजदेह से उनकी पर्सनल लाइफ पर बातचीत करती हैं और उनके लिए एक परफेक्ट मैच तलाश करने की बात कहती हैं। सीमा तपारिया पहले तो सीमा सजदेह से पूछती हैं कि उन्होंने 22 साल बाद सोहेल से तलाक क्यों लिया? इसके जवाब में सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा कहती हैं, कि उन दोनों के ख्याल मिलते नहीं हैं। इस पर सीमा तपारिया फिर से पूछती हैं कि ये बात पता चलने में 22 साल क्यों लग गए?
1662190924 seema sima
इस सवाल का जवाब देते हुए सीमा सजदेह मजाक करते हुए कहती हैं कि ‘मुझे लड़कियां पसंद हैं’। अपनी बात कहने के बाद वो जोर-जोर से हंसने भी लगती हैं और फिर कहती हैं कि आप तो मेरे जवाब से घबरा गईं। हालांकि, यह जवाब सुनने के बाद सीमा तपारिया के चेहरे के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं। 
1662190941 950788c05f8ef27c736ba3be617a9855
हालांकि, सीमा सजदेह के इस मजाक को महीप कपूर भी आगे बढ़ाने की कोशिश करती हैं और महीप, सीमा तपारिया से कहती हैं कि क्या आप सीमा सजदेह के लिए दुल्हन की तलाश करेंगी। इस पर सीमा तपारिया साफ-साफ इनकार करते हुए कहती हैं कि इंडिया फिलहाल इतना ओपन नहीं है, जो यहां ऐसा हो पाए। इसके बारे में बाद में सोचेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।