लैक्मे फैशन वीक में पहुंची Urfi Javed अपनी ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल लोगों ने कहा, बेशर्मी की भी... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लैक्मे फैशन वीक में पहुंची Urfi Javed अपनी ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल लोगों ने कहा, बेशर्मी की भी…

वही ओटीटी प्लेटफॉर्म का बड़ा हिस्सा बनी उर्फी हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लेने पहुंची

उर्फी जावेद टीवी की उन हसीनाओं में से एक है जो सोशल मीडिया पर आए दिन अपने बेबाक अंदाज से जानी जाती है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह कर खूब सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद का फेम बढ़ता ही जा रहा है और यही वजह है उर्फी के पास अब काम की कोई कमी नहीं है। अपने बेबाक अंदाज से जानी जाने वाली उर्फी जावेद के पास फैन फोल्लोविंग की कोई कमी नहीं है।
1678613778 305729548 395625486062281 4277382082944898261 n
वही ओटीटी प्लेटफॉर्म का बड़ा हिस्सा बनी उर्फी हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लेने पहुंची थी। हर बार की तरह खास बात ये थी उर्फी अपने शानदार अंदाज और ग्लैमर ड्रेस में जा पहुंची। वही अतरंगी लिबासो में पहुंची उर्फी जावेद का वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है, जी हां एक बार फिर उर्फी अपनी ड्रेस के चलते चर्चाओं का विषय बनी है।
1678613786 277439757 640817057011645 753357687081982346 n
लैक्मे फैशन वीक में हिस्सा लेने पहुंची उर्फी को स्विम सूट जैसी एक ड्रेस पहने हुए देखा गया है, वही उर्फी के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनकी ड्रेस की लगातार आलोचना करते नजर आ रहे है ब्लू कलर की ड्रेस में लैक्मे फैशन वीक में एंट्री करती हुई नजर आईं उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चाओं में आई है। जिसके बाद उर्फी जावेद के फैंस तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे है।
1678613799 283096314 729439101571560 150595828158915487 n
उर्फी जावेद के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ये पक्का एक दिन क्राइम पेट्रोल में आएगी, तो वही एक और ने कहा यार सकी राखी सावंत के साथ शादी करवाओ दोनों बिजी रहेंगी यहाँ तक की उर्फी को टीवी सीरियल की चुड़ैल तक का टैग फैंस द्वारा मिलने लगा।

 बता दे, ऐसा पहली बार हुआ है जब उर्फी के फैंस उनकी ऐसी ड्रेस की निंदा कर रहे है जिसके चलते ट्रॉल्लिंग का शिकार हुई उर्फी को देख हर कोई हैरान था ऐसे में कोई ऐसी उम्मीद नहीं लगा रहा था कि ऐसी ड्रेस भी बनाई जा सकती है। वही दूसरी ओर पहली बार इस तरह से लोग उर्फी पर भड़के और  उर्फी जावेद की ड्रेस को देख उर्फी के फैंस का दिमाग घूमता नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।