Urfi Javed का ऑउटफिट देख लोगों ने जमकर किया ट्रोल, कोई बोला फटीचर किसी ने कह डाला भिखारन! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed का ऑउटफिट देख लोगों ने जमकर किया ट्रोल, कोई बोला फटीचर किसी ने कह डाला भिखारन!

र्फी जावेद एक इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान हर किसी का ध्यान उन पर ही चला गया।

उर्फी जावेद अपने कपड़ों के ज़रिए वो पहचान बना चुकी हैं जो कभी कभार लोग अपनी एक्टिंग से भी नहीं बना पाते। आज उन्ही पूरी दुनिया जानती है। शायद ही दुनिया में ऐसा कोई शख्स बचा होगा जिसे उर्फी जावेद का नाम न मालूम हो। एक्ट्रेस आए दिन अपने अतरंगी फैशन सेंस से लोगों को हैरान कर देती है। उनका लुक हर बार इतना अलग होता है कि वो भीड़ में भी अलग ही नज़र आ जाएं।  
1684561694 345418646 961667694986667 5654606720347438135 n
इसी बीच उर्फी जावेद एक इवेंट में पहुंची थी। इस दौरान हर किसी का ध्यान उन पर ही चला गया। उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो अब सामने आए हैं जिसमें वो ऑल ब्लैक लुक में नज़र आ रही हैं। उर्फी ने इस इवेंट में कटआउट ड्रेस पहनी। ब्लैक ड्रेस के साथ मैचिंग ब्लैक हाई हील्स और गोल्डन ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया। 
1684561708 328164986 6004048812996297 8220225908679857082 n
उर्फी इवेंट में जमकर कैमरा के लिए पोज़ करती नज़र आईं। ऐसे में उनकी ड्रेस नीचे से उनके हील्स में उलझती दिखी जिसे वो सुलझाती रहीं। जब ये वीडियो इंटरनेट पर सामने आया तो लोगों ने भी उर्फी के इस लुक पर कमेंट करना शुरू कर दिया। 

अब एक यूजर ने उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ये भिकारी को कौन बुलाता है?’ एक ने कहा, ‘ऐसा लग रहा हे उर्फी के पास आकर कोई बम फट गया हो।’ एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘इस पर वो वाला गाना होना चाहिए, वो “गड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल”। तो किसी ने एक्ट्रेस को ‘भिखारन!’ तक कह डाला। 

1684561640 screenshot 1
1684561649 screenshot 2
1684561658 screenshot 3
1684561667 screenshot 5
बस इतना ही नहीं एक शख्स ने तो ये भी कह डाला, ‘ऐसा लगता है कुत्ते पड़ गए इसके पीछे रास्ते में।’ तो किसी ने उर्फी को ‘फटीचर’ कहकर बुलाया। अब सोशल मीडिया यूज़र्स के उर्फी के ऑउटफिट पर कुछ ऐसे ही रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।