उर्फी जावेद को दुल्हन बना देख फटी रह गई लोगों की आंखे, यूजर्स बोले- 'भगवान खुश होंगे आज...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद को दुल्हन बना देख फटी रह गई लोगों की आंखे, यूजर्स बोले- ‘भगवान खुश होंगे आज…’

उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो ने सभी को हैरान

उर्फी जावेद अपने
बेढ़ग आउटफिट्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। आए दिन उर्फी कोई ऐसी ड्रेस
पहने नजर आती हैं जिसे देखकर आम लोगों का दिमाग हिल जाता है। अपने कपड़ों की वजह
से उर्फी ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है। हालांकि कुछ लोग उनके ड्रेसिंग सेंस की
तारीफ करते भी दिखाई देते हैं।

urfi javed boldest bridal look people comments suhagaat wali nighty urfi  javed becomes naughty bride | Urfi Javed Bride: उर्फी जावेद ने दुल्हन बनने  के लिए पहनी ऐसी ड्रेस; लोग बोले- सुहागरात

हमेशा रिवीलिंग
ड्रेस पहने दिखने वाली उर्फी ने इस बार सबको अपने ब्राइडल लुक से हैरान कर दिया
है। उर्फी के नए वीडियो को देखकर लोगों की आंखे फटी रह गई है क्योंकि लोग उर्फी को
ऐसे देखकर अपनी आंखो पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी की
वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

एक पैपराजी अकाउंट
से उर्फी जावेद का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में
उर्फी जावेद ने पिंक कलर की ब्राइडल आउटफिट पहन रखी है जिस पर गोल्डन और ब्लैक
कढ़ाई हो रखी है। इस के साथ उन्होंने
बड़ा नेकपीस और ईयररिंग कैरी किए है जो उनके लुक को काफी ज्यादा खूबसूरत बना
रहा है।

उर्फी ने लहंगा लुक में जीता फैंस का दिल! - Urfi javed in lehenga

वीडियो में उर्फी ब्राइडल आउटफिट पहने पहले तो अपनी कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती
दिख रही है लेकिन थोड़ी ही देर में वो डांस मूव्स करने लगती है। यह वीडियो इंटरनेट
वर्ल्ड में आग की तरह फैल रहा है और इसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं
हो रहा है क्योंकि हमेशा कुछ ऊटपंटाग पहने वाली उर्फी को ऐसे खूबसूरत लिबाज में
देख लोगों को काफी हैरत हो रही है।

1664962017 whatsapp image 2022 10 05 at 14.56.22

1664962026 whatsapp image 2022 10 05 at 14.56.30

1664962034 whatsapp image 2022 10 05 at 14.56.36

उर्फी की वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, यपक्लासिक आउटफिट
में आप बहुत सुंदर लग रही हो।
एक यूजर ने लिखा, “आज बहुत ही अच्छे लग रहे हो.. ऐसे ही पहना करो।एक अन्य यूजर ने लिखा, “सुधर गई लगता है.. सुंदर लड़की।एक यूजर ने लिखा, “आज तो भगवान भी
खुश होंगे आखिर में सुधर ही गई। आज बहुत ही अच्छी रही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।