उर्फी जावेद अपने
बेढ़ग आउटफिट्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। आए दिन उर्फी कोई ऐसी ड्रेस
पहने नजर आती हैं जिसे देखकर आम लोगों का दिमाग हिल जाता है। अपने कपड़ों की वजह
से उर्फी ट्रोलर्स के निशाने पर रहती है। हालांकि कुछ लोग उनके ड्रेसिंग सेंस की
तारीफ करते भी दिखाई देते हैं।
हमेशा रिवीलिंग
ड्रेस पहने दिखने वाली उर्फी ने इस बार सबको अपने ब्राइडल लुक से हैरान कर दिया
है। उर्फी के नए वीडियो को देखकर लोगों की आंखे फटी रह गई है क्योंकि लोग उर्फी को
ऐसे देखकर अपनी आंखो पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी की
वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
एक पैपराजी अकाउंट
से उर्फी जावेद का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में
उर्फी जावेद ने पिंक कलर की ब्राइडल आउटफिट पहन रखी है जिस पर गोल्डन और ब्लैक
कढ़ाई हो रखी है। इस के साथ उन्होंने बड़ा नेकपीस और ईयररिंग कैरी किए है जो उनके लुक को काफी ज्यादा खूबसूरत बना
रहा है।
वीडियो में उर्फी ब्राइडल आउटफिट पहने पहले तो अपनी कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती
दिख रही है लेकिन थोड़ी ही देर में वो डांस मूव्स करने लगती है। यह वीडियो इंटरनेट
वर्ल्ड में आग की तरह फैल रहा है और इसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं
हो रहा है क्योंकि हमेशा कुछ ऊटपंटाग पहने वाली उर्फी को ऐसे खूबसूरत लिबाज में
देख लोगों को काफी हैरत हो रही है।
उर्फी की वीडियो पर एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, “यप… क्लासिक आउटफिट
में आप बहुत सुंदर लग रही हो।” एक यूजर ने लिखा, “आज बहुत ही अच्छे लग रहे हो.. ऐसे ही पहना करो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सुधर गई लगता है.. सुंदर लड़की।” एक यूजर ने लिखा, “आज तो भगवान भी
खुश होंगे आखिर में सुधर ही गई। आज बहुत ही अच्छी रही हो।”