प्रभू देवा का साइको अवतार देख फैंस के उड़े होश, बेहद दमदार है फिल्म बघीरा का टीजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रभू देवा का साइको अवतार देख फैंस के उड़े होश, बेहद दमदार है फिल्म बघीरा का टीजर

साउथ के सुपरस्टार और निर्माता-निर्देशक प्रभु देवा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बघीरा को लेकर चर्चा में है।

मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के डांस की तो दुनिया दीवानी है ही मगर उनकी एक्टिंग स्किल्स भी किसी से छिपी नहीं है। प्रभुदेवा इनदिनों फिल्म बघीरा को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वे लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है जिसमें एक्टर एक साइको के रोल में नजर आ रहे हैं। छोटे से टीजर में ही एक्टर के वर्सेटाइल लुक्स और एक्सप्रेशन्स देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनके किरदार कितना डेंजरस है। टीजर पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया तो आ ही रही है साथ ही इस टीजर ने अब दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर एक खलबली भी पैदा कर दी है। 
1613802659 132498
फिल्म का टीजर जब से रिलीज हुआ है छाया हुआ है। टीजर से इतना तो साफ है कि फिल्म में प्रभु देवा एक साइको किलर के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में प्रभु देवा का जिस तरह का रोल है उनका ये करियर का ये सबसे अलग किरदार कहा जा सकता है।
1613802326 3sakal 20 202021 02 19t182119.532
टीजर में एक्टर के कई अलग-अलग लुक्स टीजर में दिखाए गए हैं। फिल्म में प्रभु देवा के कुछ लुक जिनमें फैंस का उनको पहचानना आसान नहीं होगा। कुछ लुक्स काफी सरप्राइजिंग हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म में प्रभु को कई अलग-अलग एक्ट्रेसेज के साथ दिखाया जाएगा जिनकी वह हत्या कर देते हैं। 
1613802335 bagheera1922021m
मगर फैन्स प्रभुदेवा की इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं और उनके अभिनय की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। छोटे से टीजर में ही प्रभुदेवा के किरदार के इतने सारे शेड्स दिखा दिए गए हैं कि फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ना लाजमी भी है। उनके किरदार को वीडियो में अजीब हरकत करते, तोड़फोड़ करते, मिसबिहेव करते और कत्ल करते भी देखा जा सकता है। 
1613802649 ty
फिल्म की बात करें तो इसमें प्रभुदेवा लीड रोल में हैं और निगेटिव शेड का रोल प्ले करते नजर आएंगे। फिल्म में उनके अपोजिट अमायरा दस्तूर हैं। फिल्म का निर्देशन अधिक रविचंद्रन कर रहे हैं। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब प्रभुदेवा किसी फिल्म में एक्टिंग करते नजर आए हों। वे खामोशी, स्ट्रीट डांसर 3डी, समेत कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वे कई सारी सफल फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।