बॉलीवुड एक्ट्रेस
स्वरा भास्कर अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी काफी मशहूर हैं।
एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर बोलती है जिस वजह से वो कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार
हो जाती हैं। स्वरा की एक्टिंग स्किल्स के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन इस
बार एक्ट्रेस का शायराना अंदाज सुर्खियों में बना हुआ है।
बता दे कि स्वरा ने
खासतौर पर कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के लिए शायरी अर्ज की है। दरअसल, राहुल गांधी
इन दिनों अपने भारत जोड़ों यात्रा पर है। ऐसे में वो लगातार लोगों से मिल रहे हैं
और सभाओं को संबोधित भी कर रहे हैं। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब
कर्नाटक के अलग-अलग शहरों से गुजर रही है।
हाल ही में वो कर्नाटक के मैसूर पहुंचे थे जहां बहुत तेज
बारिश के बावजूद राहुल ने जनसभा के बीच अपना भीषण दिया। उनका वो वीडियो इंटरनेट पर
आग की तरह फैल रहा है। ऐसे में अब इस पर अदाकारा स्वरा भास्कर का रिएक्शन भी सामने
आया है जिस पर लोग तरहह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Brilliant shot! Who is the photographer??
What a ‘सदियों रहा है दुश्मन दौर ए ज़मां हमारा, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी।” moment!!
More power to your purpose @RahulGandhi @bharatjodo pic.twitter.com/RfanEJBw1L— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 3, 2022
स्वरा भास्कर ने
ट्वीटर पर राहुल गांधी की बारिश में भीगकर
भाषण देने वाली फोटो शेयर की है इसी के साथ उन्होंने शायरी करते हुए लिखा,
‘शानदार शॉट! फोटोग्राफर कौन है? सदियों रहा है दुश्मन दौर ए ज़मां हमारा,
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी – वाला
शानदार मोमेंट!! आपके मकसद को और भी पावर राहुल गांधी।‘
स्वरा के इस ट्वीट
पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं कोई उनका सपोर्ट कर रहा है तो किसी ने एक्ट्रेस की
क्लास लगा दी है। एक यूजर ने लिखा
कि ‘कितना भी मस्का लगा लो
कुछ नहीं होने वाला स्वरा जी।’ तीसरे यूजर ने
लिखा कि ‘अगर ऐसे फोटो से पीएम बन
सकते तो अनिल कपूर देश का पीएम होता।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘यहां तो स्वरा आप
फोटोग्राफर की तारीफ कर रही हैं। कितने चेहरे हैं आपके।’