बारिश में भीगते राहुल गांधी को देख जागा स्वरा भास्कर के अंदर का शायर, यूजर्स ने कर दी टांग खिचांई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बारिश में भीगते राहुल गांधी को देख जागा स्वरा भास्कर के अंदर का शायर, यूजर्स ने कर दी टांग खिचांई

राहुल गांधी कर्नाटक के मैसूर पहुंचे और वहां पर उन्होंने भारी बारिश में भीगते हुए एक जनसभा के

बॉलीवुड एक्ट्रेस
स्वरा भास्कर अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी काफी मशहूर हैं।
एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर बोलती है जिस वजह से वो कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार
हो जाती हैं। स्वरा की एक्टिंग स्किल्स के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन इस
बार एक्ट्रेस का शायराना अंदाज सुर्खियों में बना हुआ है।

complaint against Swara Bhaskar, Twitter India head, others over Ghaziabad  assault video | बुजुर्ग की पिटाई का मामला: स्वरा भास्कर और ट्विटर इंडिया के  हेड समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

बता दे कि स्वरा ने
खासतौर पर कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के लिए शायरी अर्ज की है। दरअसल, राहुल गांधी
इन दिनों अपने भारत जोड़ों यात्रा पर है। ऐसे में वो लगातार लोगों से मिल रहे हैं
और सभाओं को संबोधित भी कर रहे हैं।
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब
कर्नाटक के अलग-अलग शहरों से गुजर रही है।

Rahul Gandhi Refuses To Comment After PM Modi's '2 Big Challenges' Dig At  Oppn

हाल ही में वो कर्नाटक के मैसूर पहुंचे थे जहां बहुत तेज
बारिश के बावजूद राहुल ने जनसभा के बीच अपना भीषण दिया। उनका वो वीडियो इंटरनेट पर
आग की तरह फैल रहा है। ऐसे में अब इस पर अदाकारा स्वरा भास्कर का रिएक्शन भी सामने
आया है जिस पर लोग तरहह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

स्वरा भास्कर ने
ट्वीटर पर राहुल गांधी
की बारिश में भीगकर
भाषण देने वाली फोटो शेयर की है इसी के साथ उन्होंने शायरी करते हुए लिखा
,
शानदार शॉट! फोटोग्राफर कौन है? सदियों रहा है दुश्मन दौर ए ज़मां हमारा,
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी – वाला
शानदार मोमेंट!! आपके मकसद को और भी पावर राहुल गांधी।

1664878104 screenshot 1

1664878110 screenshot 2

1664878115 screenshot 3

1664878120 screenshot 4

1664878127 screenshot 6

1664878133 screenshot 7

1664878139 screenshot 8

1664878145 screenshot 9

स्वरा के इस ट्वीट
पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं कोई उनका सपोर्ट कर रहा है तो किसी ने एक्ट्रेस की
क्लास लगा दी है।
एक यूजर ने लिखा
कि
कितना भी मस्का लगा लो
कुछ नहीं होने वाला स्वरा जी।
तीसरे यूजर ने
लिखा कि
अगर ऐसे फोटो से पीएम बन
सकते तो अनिल कपूर देश का पीएम होता।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यहां तो स्वरा आप
फोटोग्राफर की तारीफ कर रही हैं। कितने चेहरे हैं आपके।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।